दिल्ली चुनाव : भाजपा की जीत पर बोले पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, ‘भ्रष्टाचार की राजनीति खत्म हो रही’

कोलकाता, 8 फरवरी . पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को भाजपा और देश के लिए बेहद सकारात्मक बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत इस बात का संकेत है कि देश अब “राष्ट्रद्रोहियों” के साथ नहीं जाएगा और जनता अब “भ्रष्टाचार की राजनीति” को नकार रही है.

अर्जुन सिंह ने कहा कि दिल्ली को ‘मिनी भारत’ कहा जाता है, क्योंकि यहां देश के 29 राज्यों के लोग रहते हैं. ऐसे में यहां का चुनाव पूरे भारत की सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि पिछले 27 वर्षों से दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार रही, लेकिन लोग अब समझ चुके हैं कि ये सिर्फ ‘रेवड़ी बांटने’ और भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियां हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर था. आम आदमी पार्टी के कई मंत्री और स्वयं मुख्यमंत्री तक जेल जा चुके हैं. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास जताया है, क्योंकि उनकी नीतियां देश को जोड़ने वाली हैं, जबकि अन्य पार्टियां सिर्फ समाज में विभाजन और भ्रष्टाचार फैलाने में लगी रहीं.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का उद्देश्य दिल्ली को एक अंतर्राष्ट्रीय शहर के रूप में विकसित करना है. झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने और वहां बेहतर मकान बनाने की योजना भाजपा की सोच का हिस्सा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि झुग्गियों को पहले हटाना और बाद में मकान बनाना उनकी योजना नहीं है, बल्कि पहले मकान बनाकर फिर झुग्गियों को हटाने की सोच भाजपा की है.

साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2026 में बंगाल की जनता भ्रष्टाचार में डूबी तृणमूल कांग्रेस की सरकार को पूरी तरह उखाड़ फेंकेगी. दिल्ली के चुनाव नतीजे यह संकेत दे रहे हैं कि अब देशभर में भ्रष्ट राजनीति का अंत शुरू हो चुका है.

पीएसएम/एकेजे