नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई है. वहीं आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की जीत बताया है.
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर पार्टी में उत्साह का माहौल है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पीएम मोदी की गारंटी जीत है. अरविंद केजरीवाल का अहंकार चूर-चूर हो गया है. दिल्ली की जनता ने उन्हें खारिज किया है. हमारी प्राथमिकता दिल्ली का विकास है. ‘डबल इंजन’ की भाजपा सरकार यहां विकास को लेकर आगे बढ़ेगी.
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के मतदाताओं के प्रति हार्दिक आभार जताते हुए कहा कि यह चुनाव मोदी जी की गारंटी पर लोगों के अटूट विश्वास को दर्शाता है. जैसा कि पीएम मोदी ने वादा किया था, वह दिल्ली के सपनों को पूरा करने के लिए समर्पित हैं. मैं दिल्ली के मतदाताओं को आश्वस्त करना चाहती हूं कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता और विधायक हर संकल्प को हासिल करने का प्रयास करेगा. मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगी कि अन्य लोग अपनी राजनीति या अपने राजनीतिक भविष्य को कैसे संचालित करते हैं.
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर अपना भरोसा जताया है. साल 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का नेतृत्व किया है, जबकि अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 वर्षों से दिल्ली पर शासन किया है. दोनों प्रशासनों के बीच एक महत्वपूर्ण अंतर था – प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से पांचवें स्थान पर पहुंचाया, सामाजिक कल्याण योजनाओं का विस्तार किया, वंचितों का समर्थन किया, बुनियादी ढांचे में सुधार किया और इस दिशा में काम किया. वहीं केजरीवाल का शासन कुशासन से भरा पड़ा है.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है. दिल्ली की जनता ने उनकी गारंटी पर भरोसा किया है. यह जीत प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
–
एकेएस/एकेजे