दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर नीतीश कुमार ने दी बधाई

पटना, 8 फरवरी . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई.”

भाजपा के ब‍िहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी कहा कि हम लोगों ने दिल्ली जीत लिया और अब बिहार की बारी है. दिल्ली की यह जीत वहां की जनता और पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास की जीत है. दिल्ली में अहंकारी नेतृत्व और कुशासन का अंत हुआ है. कोरोना काल के दौरान जब लोगों को सरकार की मदद की जरूरत थी, तब केजरीवाल सरकार ने पूर्वांचल के लोगों को बस में ठूंसकर दिल्ली से बाहर करवा दिया था. दिल्ली का यह जनादेश एनडीए पर विश्वास का मुहर है. दिल्ली के मतदाताओं ने परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टियों को पूरी तरह नकार दिया.

गौरतलब है कि दिल्ली में भाजपा की यह जीत 27 साल बाद आई है. पार्टी ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ आक्रामक प्रचार अभियान चलाया था, जिसमें भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया.

‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए. हालांकि, निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने मुश्किल मुकाबले के बाद कालकाजी सीट पर विजय प्राप्त की. सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं. इससे पहले 5 फरवरी को दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था. अधिकतर एग्जिट पोल में 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी का अनुमान लगाया गया था.

एमएनपी/