अब दिल्ली में भी विकास की गाथा लिखी जाएगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिवपुरी, 8 फरवरी . केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की ‘डबल इंजन सरकार’ की तरह दिल्ली में भी विकास और प्रगति की नई गाथा लिखी जाएगी.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में मीडिया से चर्चा करते हुए दिल्ली की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा, “दिल्ली में ‘आप-दा’ का अंत कर दिया गया है और अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में स्थापित किया जाए.”

सिंधिया ने कहा कि “डबल इंजन” की सरकार ने विभिन्न प्रदेशों में विकास और प्रगति की नई गाथाएं लिखी हैं और उसी क्रम में अब दिल्ली में भी विकास की शुरुआत की जाएगी.

उन्होंने शराब के मुद्दे पर कहा, “शीश महल से शराब का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा.”

सिंधिया ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो दिल्ली में शांति और व्यवस्था को पुनर्स्थापित करने में मदद करेगा. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे इस प्रयास में भाजपा का समर्थन करें ताकि दिल्ली की विकास और प्रगति सुनिश्चित की जा सके.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर है. चुनाव आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भाजपा ने 47 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि एक पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस का इस चुनाव में भी खाता नहीं खुला.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दिल्ली में भाजपा की जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और दिल्ली की जनता का आभार जताया. उन्होंने लिखा, ”जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन. आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.”

पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ”मुझे भाजपा के हर एक कार्यकर्ता पर गर्व है. उन्होंने बहुत मेहनत की है, जिसके कारण यह उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुआ है. हम और भी अधिक जोश से काम करेंगे और दिल्ली की अद्भुत जनता की सेवा करेंगे.”

एससीएच/एकेजे