दिल्ली में भाजपा की जीत हिमाचल प्रदेश में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां

मंडी, 8 फरवरी . दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद देवभूमि हिमाचल प्रदेश में जश्न का माहौल है. शनिवार को मंडी जिला के नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर के महाराणा प्रताप चौक पर जश्न का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता और विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल ने हिस्सा लिया.

इस दौरान जिला भाजपा सुंदरनगर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया.

मीडिया से बात करते हुए राकेश जम्वाल ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की विधानसभा चुनावों में जीत हुई है. देश की राजधानी दिल्ली को 11 वर्षों से केजरीवाल सरकार ने लूटने का काम किया है. ऐसे में दिल्ली की जनता ने इस बार विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताया है.

उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली चुनाव भाजपा ने जीता है. देश की जनता भ्रष्टाचार को कभी माफ नहीं करती है, क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम और अन्य बड़े नेता चुनावों में हार गए हैं.

राकेश जम्वाल ने दिल्ली चुनावों में भाजपा की जीत पर मतदाताओं, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया है.

राकेश जम्वाल ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा की हार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश में आकर महिलाओं और लोगों के साथ झूठ बोलने का परिणाम कांग्रेस नेत्री अलका लांबा को भुगतना पड़ा. इस विधानसभा चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव-दर-चुनाव कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हार मिली है. मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा सीट से चुनाव हार चुके हैं. कुल मिलाकर यह रुझान भाजपा के लिए बहुत उत्साहित करने वाले हैं और पार्टी 27 साल बाद राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.

एकेएस/एएस