दिल्ली में जीत पर बिहार भाजपा कार्यालय में जश्न, होली से पहले उड़े अबीर-गुलाल

पटना, 8 फरवरी . दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर जश्न मनाया गया. इस जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी गईं और लोगों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी. भाजपा की जीत पर पार्टी कार्यालय में होली और दीपावली का नजारा एक साथ नजर आया.

कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की. प्रदेश कार्यालय पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री मंगल पांडेय भी जश्न में शामिल हुए और एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच भी मिठाइयां बांटी गईं. इस मौके पर प्रदेश के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि दिल्ली की जीत लोकतंत्र की जीत है. दिल्ली में 27 साल के बाद भाजपा का सतईशा खत्म हुआ. पूर्वांचल के लोगों ने वोट देकर भाजपा की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है.

उन्होंने दिल्ली की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पूरे भारत में कमल का फूल खिलाने का काम किया जा रहा है. जिसने दिल्ली को धोखा दिया, वहां के विकास को रोका, उसको दिल्ली की जनता ने हराने का काम किया. पूर्वांचल के लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान कर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने का काम किया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल कर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को धूल चटा दी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कई प्रमुख नेता चुनाव हार चुके हैं. इसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती जैसे बड़े चेहरे भी शामिल हैं.

इससे पहले 7 फरवरी को दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था. अधिकतर एग्जिट पोल में 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी का अनुमान लगाया गया था.

एमएनपी/