मुंबई, 8 फरवरी . अभिनेता रणबीर कपूर ने तेलुगू स्टार विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म ‘वीडी12’ के लिए विशेष वॉयस-ओवर की रिकॉर्डिंग को पूरा कर लिया है.
आखिरी बार सफल फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए अभिनेता ‘वीडी12’ को लेकर उत्सुक हैं.
एक सूत्र के अनुसार बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने ‘वीडी 12’ के टीजर के लिए वॉयस ओवर दिया है, जिससे इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है.
इंडस्ट्री के एक सूत्र के अनुसार, “विजय देवरकोंडा इस साल रिलीज होने वाली ‘वीडी12’ के लिए कमर कस रहे हैं. लेकिन सबसे रोमांचक बात यह है कि रणबीर कपूर ने अपकमिंग फिल्म के टीजर के लिए आवाज दी है, जिसे शुक्रवार को मुंबई में रिकॉर्ड किया गया था.”
विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘वीडी12’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है. 12 फरवरी को फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा. लंबे समय के बाद विजय एक्शन शैली में वापसी करने के लिए तैयार हैं, उनकी पिछली फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ थी.
इससे पहले रणबीर ने फैशन और लाइफस्टाइल के क्षेत्र में कदम रखा था. अभिनेता ने अपने जन्मदिन पर अपने लाइफस्टाइल ब्रांड एआरकेएस को लॉन्च किया था.
निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में रणबीर की एक तस्वीर शेयर करते हुए रणबीर की ओर से अपने फॉलोअर्स को अभिनेता की नई शुरुआत के बारे में जानकारी दी थी.
उन्होंने तस्वीर पर लिखा है, “आपने फिल्म स्टार का जादू और अभिनेता की उत्कृष्टता देखी है… अब रणबीर की जीवनशैली की खूबसूरत दुनिया में प्रवेश करें… देखते रहिए.”
रणबीर की मां नीतू कपूर ने भी अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके लाइफस्टाइल ब्रांड के बारे में बताया था.
‘एनिमल’ से पहले रणबीर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे.
अभिनेता जल्द ही संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘लव एंड वॉर’ में अपनी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी दिखाई देंगे.
–
एमटी/एएस