दिल्ली और मिल्कीपुर के नतीजों ने दिखाया पीएम मोदी की योजनाओं पर जनता का भरोसा बढ़ा : ब्रजेश पाठक

लखनऊ, 8 फरवरी . दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में वापसी करने जा रही है. कांग्रेस इस चुनाव में अपना खाता तक नहीं खोल पाई है. इसके अलावा भाजपा ने उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी बढ़िया प्रदर्शन किया.

भाजपा ने यहां समाजवादी पार्टी (सपा) से यह सीट छीन ली और 8 साल बाद इस पर कब्जा जमाया. भाजपा प्रत्याशी चंदभानु पासवान ने सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61,540 वोटों के बड़े अंतर से हराया. यह मिल्कीपुर में भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे अयोध्या में मिली हार का जवाब बताया और जश्न मनाया.

इस जीत पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने खुशी जाहिर की और कहा कि दिल्ली और मिल्कीपुर की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है. उन्होंने से बातचीत में कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर के नतीजे दिखाते हैं कि पीएम मोदी की योजनाओं पर जनता का भरोसा बढ़ रहा है. केजरीवाल ने झूठ के जो महल खड़े किए थे, वे ढह गए हैं. वहीं, अखिलेश यादव ने जो नकारात्मक नैरेटिव सेट किया था, उसे जनता ने पूरी तरह नकार दिया है. जनता का पूरा समर्थन भाजपा के साथ है.”

बता दें कि दिल्ली में आप के नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हार गए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट पर विजय प्राप्त की है. सत्येंद्र जैन भी चुनाव हारे हैं. हार के बाद केजरीवाल ने कहा – “हम हार को स्वीकार करते हैं. भाजपा को जीत की बधाई. जनता ने उन्हें बहुमत दिया है. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे.”

भाजपा के मुख्यालय पर उत्सव का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे पार्टी के मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

पीएसएम/एएस