बेंगलुरू एफसी की लड़खड़ाहट का फायदा उठाना चाहेगी जमशेदपुर एफसी

बेंगलुरू, 8 फरवरी . बेंगलुरू एफसी रविवार को शाम 7:30 बजे श्री कांतीरवा स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगी, तो ब्लूज का लक्ष्य जीत से दूरी को समाप्त करना होगा जबकि रेड माइनर्स मेजबान टीम पर दूसरी बार लीग डबल पूरा करना चाहेंगे (इससे पहले 2020-21 में), क्योंकि उन्होंने रिवर्स फिक्स्चर 2-1 से जीता था.

बेंगलुरू एफसी इस समय खराब फॉर्म से गुजर रही है. वो अपने पिछले छह मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाई हैं, जिसमें एक ड्रा और पांच हार शामिल हैं. वो पिछले तीन मैचों में लगातार हारी है. बेंगलुरू एफसी 19 मुकाबलों में आठ जीत, चार ड्रा और सात हार से 28 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है.

जमशेदपुर एफसी 18 मैचों में 11 जीत, एक ड्रा और छह हार से 34 अंक लेकर तालिका तीसरे स्थान पर है. बेंगलुरू 19 मुकाबलों में आठ जीत, चार ड्रा और सात हार से 28 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है. जमशेदपुर एफसी (29) और ब्लूज (28) शीर्ष-छह टीमों में सबसे अधिक गोल खाने वाली टीमें हैं.

ब्लूज हार का सिलसिला खत्म करना चाहेंगे

घर में लड़खड़ाहट: ब्लूज अपने पिछले तीन घरेलू मैचों में जीत से दूर रहे हैं (एक ड्रा, दो हार). यह आंकड़ा आईएसएल इतिहास (अक्टूबर-दिसंबर 2023) में उनके सबसे खराब घरेलू प्रदर्शन के बराबर है.

हैडर से गोल: ब्लूज ने इस सीजन में हैडर के जरिये सात गोल किए हैं, जो मैरिनर्स (10) के बाद दूसरा सबसे ज्यादा आंकड़ा है.

रेड माइनर्स की अटैकिंग फॉर्म

लगातार गोल: रेड माइनर्स ने अपने पिछले तीन अवे मैचों में से प्रत्येक में कई गोल किए हैं. इससे पहले उन्होंने आईएसएल इतिहास में केवल एक बार (जनवरी और फरवरी 2023 के बीच लगातार चार मैच) ऐसा किया है.

अवे सफलता: रेड माइनर्स ने इस सीजन में तीन अवे मैच जीते हैं, जिनमें से दो जीत उनके पिछले तीन अवे मुकाबलों में आई है.

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 15 मुकाबले हुए हैं. बेंगलुरू एफसी ने छह बार जीत हासिल की है जबकि जमशेदपुर एफसी ने पांच मैच जीते हैं. चार मुकाबले ड्रा रहे हैं.

कोच कॉर्नर

ब्लूज के स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा ने कहा कि बेंगलुरू एफसी महत्वपूर्ण मौकों को जीतना चाहती है. उन्होंने कहा, “हमारी योजना अहम पलों को जीतना है. अपने समर्थकों के सामने घरेलू मैदान कांतीरवा पर खेलने से बेहतर और क्या हो सकता है?”

जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने लगातार सकारात्मक परिणाम पाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है. हमें अच्छा काम जारी रखने और इस अवे मैच में सकारात्मक परिणाम पाने की आवश्यकता है.”

आरआर/