हरियाणा से सटी सीटों पर भाजपा की बल्ले-बल्ले, ‘आप’ को भारी नुकसान

नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. कई ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जिसकी सीमा हरियाणा के साथ है. इन सीटों पर हरियाणा की राजनीति का असर भी देखा जाता है. इनमें ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने वापसी की है.

नरेला विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार राज करण खत्री चुनाव जीत गए हैं. उन्हें कुल 87,215 वोट मिले हैं. उन्होंने आप के शरद कुमार को 8,596 मतों से पराजित किया है.

बवाना सीट से भाजपा के रविंदर इंद्राज सिंह 31,759 वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि एक राउंड की गिनती बाकी है.

मुंडका विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेन्द्र द्राल 10,280 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर भी एक राउंड की गिनती बाकी है.

हरियाणा से सटी नजफगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच था. भाजपा उम्मीदवार नीलम पहलवान ने 29,009 वोटों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तरुण कुमार को हरा दिया.

मटियाला विधानसभा सीट पर भाजपा के संदीप सेहरावत 26,850 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. यहां भी एक राउंड की गिनती बाकी है.

बिजवासन सीट पर बीजेपी के कैलाश गहलोत ने 11,276 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने आप के सुरेंदर भारद्वाज को हराया है.

महरौली विधानसभा सीट पर भाजपा के गजेंद्र सिंह यादव ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र चौधरी को 1,782 वोटों से हराया है.

छतरपुर सीट से बीजेपी के करतार सिंह तंवर ने आप के ब्रह्म सिंह तंवर को 6,239 वोटों से हराया है.

देवली विधानसभा सुरक्षित सीट पर आप उम्मीदवार प्रेम कुमार चौहान चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने लोजपा (आर) के दीपक तंवर को 36,680 वोटों से हरा दिया है. प्रेम कुमार को कुल 86,889 वोट मिले, जबकि दीपक तंवर को 50,209 वोट मिले हैं.

संगम विहार सीट पर बीजेपी के चंदन चौधरी को जीत मिली है. चौधरी ने आप के मौजूदा विधायक दिनेश मोहनिया को 344 वोटों के मामूली अंतर से हराया.

तुगलकाबाद सीट पर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता सही राम ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 14,711 वोटों से जीत दर्ज की है.

बदरपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के राम सिंह नेताजी ने 25,888 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के नारायण दत्त शर्मा को हराया है.

एकेएस/एकेजे