आप की नाकामियों को दिल्ली की जनता ने किया महसूस : किशोरी लाल शर्मा

अमेठी, 8 फरवरी . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा ने दिल्ली में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार कांग्रेस ने अपना वोट प्रतिशत बढ़ाया है. लेकिन, हमें इस बात को भी स्वीकार करना होगा कि कांग्रेस के पक्ष में जाने वाला वोट भी आम आदमी पार्टी के खाते में चला गया, जिससे दिल्ली में इस तरह की स्थिति पैदा हो गई.

किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हुआ. हमें पूरा विश्वास है कि अगर दिल्ली में इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ होता, तो आज निश्चित तौर पर दिल्ली की चुनावी स्थिति कुछ और होती.

इस बीच, जब किशोरी लाल से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के कारणों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि निस्संदेह आम आदमी पार्टी की नाकामियों को दिल्ली की जनता ने महसूस किया, क्योंकि आज की तारीख में जनता बहुत समझदार हो चुकी है. कोई भी राजनीतिक दल का नेता जनता को बेवकूफ नहीं बना सकता.

उन्होंने बिना नाम लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिस छवि के साथ दिल्ली की राजनीति में आए थे, उस छवि को धक्का पहुंचा है. इसी वजह से आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी की यह दुर्गति हुई है.

उन्होंने कांग्रेस की खामियों को भी रेखांकित किया. अमेठी सांसद ने कहा, “हम इस बात को स्वीकार करते हैं कि दिल्ली में हमारी पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. लेकिन, मैं आपको एक बात कहना चाहता हूं कि हम इस हार से सबक लेंगे और अपनी पार्टी की मौजूदा स्थिति को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे और हमारी कोशिश रहेगी कि आगामी चुनाव में हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकें.”

उधर, उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वहां समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया. अखिलेश यादव ने खुद कहा था कि मौजूदा समय में जिस तरह से सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है, वह किसी भी सूरत में ठीक नहीं है.

एसएचके/एकेजे