दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी पर जताया भरोसा : एमपी के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा

नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली व‍िधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. खबर लिखे जाने तक भारतीय जनता पार्टी ने 22 सीटें जीत लीं, जबकि 25 पर बढ़त बनाए हुए है. इससे उसका कुल आंकड़ा 47 तक पहुंचता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी (आप) ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है और 12 सीटों पर आगे चल रही है, जिससे उसे कुल 23 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस इस चुनाव में कोई सीट नहीं जीत पाई और उसका खाता भी नहीं खुला. भाजपा की इस जीत पर मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि द‍िल्‍ली की जनता ने इस जनादेश से पीएम मोदी के प्रति फ‍िर से भरोसा और विश्वास जताया है. है

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “दिल्ली की जीत से यह स्पष्ट हो गया है कि देश भर में पीएम मोदी के प्रति जो भरोसा है, वह दिल्ली ने भी प्रमाणित किया है. दिल्ली की जनता ने मोदी जी को अपना आशीर्वाद दिया है. केजरीवाल के लिए यह केवल आपदा नहीं है, बल्कि उनका और उनके राजनीतिक दल का अस्तित्व भी यहां खत्म होता दिख रहा है. केजरीवाल ने जितना राजनीतिक झूठ बोला है, वह अभूतपूर्व है और यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि वह सबसे बड़े झूठे नेता हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “केजरीवाल और उनकी पार्टी दोनों ही अब डूबते दिख रहे हैं. केजरीवाल इतने अहंकारी हो गए थे क‍ि, एक बार बोले क‍ि भाजपा उनके खि‍लाफ इस जन्‍म में चुनाव नहीं जीत सकती. लेक‍िन मोदी जी विनम्रता से जनता से वोट मांगते हैं, अपने किए कामों को बताते हैं, गरीबों के लिए पक्के मकान बनाते हैं. लोगों को इलाज की सुविधा देते हैं और पक्की सड़कें बनाते हैं. इससे जनता का मोदी जी के प्रति भरोसा बढ़ा है.”

उन्होंने कहा, “अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को सोचना चाहिए कि मोदी जी की निंदा करने में कोई फायदा नहीं, बल्कि उनसे प्रेरणा लेने में फायदा है. हरियाणा की जनता ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है, और आम आदमी पार्टी का क्षेत्र भी सीमित हो गया है. दोनों को ईमानदारी से काम करने की दिशा में सोचना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “हमने जो वोट हासिल किए हैं, वह पीएम मोदी के प्रत‍ि जनता का प्‍यार है. देश की जनता मोदी जी को हृदय से चाहती है, और अमित शाह, जेपी नड्डा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति जनता का भरोसा है. यह जनता का भरोसा है, जिसने हमें जीत दिलाई है.”

पीएसएम/