दिल्ली में भाजपा की जीत, पीएम मोदी पर जनता का विश्वास, पंजाब चुनाव पर भी दिखेगा असर : विजय सांपला

होशियारपुर, 8 फरवरी . दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार और भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत हुई. भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने नतीजों को पीएम मोदी की गारंटियों पर विश्वास बताया. उन्होंने इसका असर आगामी पंजाब चुनाव पर पड़ने की बात कही.

दिल्ली चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर भाजपा नेता विजय सांपला ने कहा, “27 साल बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत के साथ ऐतिहासिक सरकार बनी है. लंबे समय तक आम आदमी पार्टी की भ्रष्ट सरकार ने दिल्ली के लोगों को झूठे लोक लुभावने वादे किए. इस बार दिल्ली की जनता ने उनके झूठ को और उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया. इस बार लोगों ने पीएम मोदी और उनकी गारंटियों पर विश्वास किया है. इस प्रचंड बहुमत से जीत के लिए हम दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. पूरे देश की जनता को भी बधाई.”

आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में दिल्ली में भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत का असर पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, “बिना शक दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत का असर पंजाब के चुनाव में पड़ने वाला है. अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं, उनकी भी बुरी तरह हार हुई है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की भी हार हुई. वहीं, आतिशी की कठिन मुकाबले में जीत हुई. ऐसे में दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी के सभी बड़े चेहरों को नकार दिया है.”

उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने यमुना नदी को साफ करने, पीने योग्य पानी देने की बात कही थी. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. यही कारण रहा कि दिल्ली की जनता ने आज भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास जताया. उन्होंने दिल्ली में एक भी स्कूल, कॉलेज या अस्पताल नया नहीं बनाया.

दिल्ली चुनाव के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 39 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, जबकि 9 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि आम आदमी पार्टी 17 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 5 सीटों पर आगे चल रही है.

एससीएच/एएस