भाजपा को मिली जीत का असर पंजाब में पड़ेगा : विजय सांपला

होशियारपुर, 8 फरवरी . भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने दिल्ली में भाजपा के प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने में सफल हुई है. निश्चित तौर पर दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की कार्यशैली से परेशान हो चुकी थी और वहां (दिल्ली) के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया था. इसी का नतीजा है कि आज दिल्ली में भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रही.

इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लंबे समय तक झूठ की राजनीति की. लोकलुभावने वादे से दिल्ली की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब दिल्ली की जनता इन्हें समझ गई, तो लोगों ने मन बना लिया कि इस बार हमें हर कीमत पर दिल्ली में भाजपा को जीताना है.

उन्होंने आगे कहा कि बिल्कुल, इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि दिल्ली में भाजपा को मिली जीत का असर पंजाब में पड़ेगा. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी को मिली हार का असर भी पंजाब में पड़ेगा. यही नहीं, पंजाब के कई बड़े चेहरों को भी हार का मुंह देखना पड़ा है.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं, उन्हें भी इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है. इसके अलावा, सिसोदिया को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. उधर, आतिशी जैसे-तैसे अपनी सीट बचाने में सफल रही, नहीं तो उन्हें भी अपनी सीट बचाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं को दिल्ली की जनता ने सिरे से खारिज कर दिया और इसके लिए आप के नेताओं ने दिल्लीवालों से बाकायदा माफी तक मांगी.

उन्होंने कहा कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले दिल्लीवालों को रिझाने के लिए अनेक वादे किए थे. मसलन, हम यमुना साफ कर देंगे, साफ पानी मुहैया कराएंगे, लेकिन इतने सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद दिल्ली में आज तक किसी भी प्रकार का सकारात्मक परिवर्तन देखने को नहीं मिला. इन्हीं सब स्थितियों को देखते हुए दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जिताने का संकल्प ले लिया. दिल्ली वालों ने भाजपा को जीताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधे को मजबूत किया है. इससे दिल्ली के विकास में गति आएगी.

एसएचके/केआर