नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरों को खारिज कर दिया गया है. जीत पर भाजपा नेता बहुत खुश हैं. जम्मू-कश्मीर की भाजपा विधायक शगुन परिहार ने खुशी जताते हुए जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बेहतरी के बारे में नहीं सोचा. लोगों को भरोसा है कि भाजपा यहां विकास का काम करेगी.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “दिल्ली की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है, उन पर विश्वास जताया है. यहां सड़कों की हालत बहुत खराब थी, कूड़े के पहाड़ बने हुए थे, सीवर का पानी घरों में आता था और बिजली की समस्या थी. केजरीवाल जी की पार्टी ने फ्री सुविधाओं के नाम पर झूठा प्रचार किया लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला. अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे जी के साथ भी धोखा किया. लेकिन इस बार जनता की आंखें खुली हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “जनता को अब पता चल चुका है कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो जनता के लिए काम करेगी, इसलिए जनता ने भाजपा को वोट दिया और उन्हें जिताया. यह जनता की सफलता है, और जनता की सफलता भाजपा की सफलता है.”
बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है. पार्टी को जबरदस्त जीत मिली है वहीं पिछली दो बार से अच्छी खासी मार्जिन से विजय पताका लहराने वाली आप को नकार दिया गया है.
इस चुनावी परिवर्तन में, आप के नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हार गए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही हैं. सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं. हार के बाद केजरीवाल ने कहा – “हम हार को स्वीकार करते हैं. भाजपा को जीत की बधाई. जनता ने उन्हें बहुमत दिया है. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे.” भाजपा के मुख्यालय पर उत्सव का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे पार्टी के मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
–
पीएसएम/केआर