कालका जी से जीतीं आतिशी, बोलीं ‘भाजपा के खिलाफ जंग जारी रहेगी’

नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो रही है. वहीं, 10 साल से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज की हार हुई है.

हालांकि, कालकाजी विधानसभा सीट से आतिशी ने जीत हासिल की है. लेकिन, उन्हें भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी से कड़ी टक्कर मिली है. एक वक्त तक हजारों वोटों से पीछ रहने वाली आतिशी ने आखिरी राउंड में वापसी की और जीत सुनिश्चित की.

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का धन्यवाद करना चाहती हूं. जो उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया. मैं अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने कड़ी मेहनत की. भाजपा ने बाहुबल, गुंडागर्दी, धनबल का प्रयोग किया. लेकिन, क्षेत्र की जनता ने अपना फैसला सुना दिया. दिल्ली में भाजपा की जीत और आम आदमी पार्टी की हार पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है.

मैं कालकाजी सीट जीती हूं लेकिन, यह समय जीत का नहीं बल्कि जंग का है. भाजपा के खिलाफ जंग जारी रहेगी. आम आदमी पार्टी हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती रही है और हमेशा लड़ती रहेगी. दिल्ली की जनता के लिए आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. दिल्ली में 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती हुई है. दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में दबदबा बनाने वाली आप ने 2020 के चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें अपने नाम की थी. दिल्ली में 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही और इस बार भी उसका प्रदर्शन वैसा ही रहा.

डीकेएम/केआर