75 साल की उम्र में भी पीएम मोदी का प्रभाव कायम : संजय निरुपम

मुंबई, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है. चुनाव आयोग के ताजा नतीजों के अनुसार, भाजपा ने 22 सीटें जीत ली हैं और 25 पर वह आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की और 12 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस को इस चुनाव में कोई सीट नहीं मिली. इस पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया दी है.

संजय निरुपम ने कहा कि जिन नरेंद्र मोदी को आप रोज नकारते हैं, उनकी नीतियों को चुनौती देते हैं और जिनके बारे में आप दुष्प्रचार करते हैं, उन्हीं की वजह से दिल्ली के लोगों ने भाजपा को वोट दिया है. 75 साल की उम्र में भी मोदी जी का प्रभाव कायम है.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “दिल्ली के चुनाव में भाजपा ने किसी विशेष चेहरे को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया. पूरा चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा गया. जिन नरेंद्र मोदी को आप रोज नकारते हैं, उनकी नीतियों को चुनौती देते हैं और जिनके बारे में आप दुष्प्रचार करते हैं, उन्हीं की वजह से दिल्ली के लोगों ने भाजपा को वोट दिया है. 75 साल की उम्र में भी मोदी जी का प्रभाव कायम है.”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित तमाम विपक्षी दल जो नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं, उन्हें इसे बंद करना चाहिए. जो सकारात्मक काम, विकास और कल्याण के कार्य चल रहे हैं, उन्हें समझना और उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में सोचना चाहिए.”

इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री चेहरे पर कहा, “दिल्ली में मुख्यमंत्री कौन होगा, यह मेरा विषय नहीं है. यह तो भारतीय जनता पार्टी को ही तय करना है.”

आप के नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हार गए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद कालकाजी सीट पर अंतिम राउंड की मतगणना में विजय प्राप्त की है. सत्येंद्र जैन भी चुनाव हारे हैं.

हार के बाद केजरीवाल ने कहा, “हम हार को स्वीकार करते हैं. भाजपा को जीत की बधाई. जनता ने उन्हें बहुमत दिया है. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे.”

भाजपा के मुख्यालय पर उत्सव का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम में पार्टी के मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

पीएसएम/एएस