नई दिल्ली, 8 फरवरी . भाजपा की राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन की तारीफ की. से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को मौका दिया. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे संगठन पर भरोसा जताया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें एक मौका दिया. हम इसका विकास करेंगे, ठीक वैसे ही जैसे देश के अन्य राज्य भाजपा के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं.
उन्होंने आप के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के चुनाव हारने के संदर्भ में कहा कि आप जनता को एक बार पागल बना सकते हो, लेकिन बार–बार नहीं बना सकते. आम आदमी पार्टी के सारे तथाकथित नेता दिल्ली की जनता को पागल बना रहे थे. दिल्ली में किसी भी कोने में चले जाइए, देखेंगे कि लोग यही चाहते हैं कि कैसे भी करके यहां पर विकास हो.
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की जनता को विकास की राजनीति चाहिए, न कि झूठ की राजनीति. दिल्ली की जनता झूठ की राजनीति से परेशान हो चुकी है.
शर्मा ने दावा किया कि भाजपा सरकार महिला कल्याण के लिए काम करती रहेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश के दूसरे राज्यों में महिलाओं से किए अपने वादों को पूरा किया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान जिस तरह से विकास के कार्य ठप रहे, उससे दिल्ली की महिलाओं को भी परेशानी हुई है.
सांसद के मुताबिक इस बार दिल्ली ने विकास और स्वच्छता का साथ दिया है.
–
एसएचके/केआर