गोंडा, 8 फरवरी . पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली और अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर आ रहे चुनावी नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को सबसे बड़ा झूठा बताया.
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा और मिल्कीपुर के उपचुनाव नतीजों पर कहा कि जनता को धन्यवाद दूंगा. जो अभी तक रुझान हैं, उनके मुताबिक, दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि मैंने बहुत पहले कहा था कि वह सबसे बड़े झूठे हैं. अरविंद केजरीवाल बिना सिर-पैर की बात करने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली की जनता को मूर्ख बनाया है. उन्होंने मूलभूत समस्या पर ध्यान नहीं दिया है. हमेशा आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति की है. उन्होंने जो भी आरोप लगाए, वे निराधार हैं. इसमें भी उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोप को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. वे कभी गंभीरता से चुनाव नहीं लड़ते हैं. जरूरी मुद्दे कभी उठाते नहीं हैं. आप खुद भटक जाते हैं. आप जब जीत जाते हैं तो मतदाता और ईवीएम भी ठीक है. जब हार जाते हैं तो नाना प्रकार के आरोप लगाते हैं. अगर उनके पास कुछ है तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आज जो नतीजे आएंगे, उनमें विपक्षी पार्टी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगी. उनके जीतने पर सब ठीक रहेगा. विपक्षी हारने पर ईवीएम पर आरोप लगाते हैं. जीतने पर सब ठीक है. भाजपा ने स्पष्ट वादा किया है कि कोई भी पुरानी योजना बंद नहीं की जाएगी.
उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक को लेकर कहा कि वह भी लूटखसोट का अड्डा है. वहां पर कुछ नहीं होता था. दिल्ली में आज तक आयुष्मान कार्ड लागू नहीं हुआ. दिल्ली वालों को समझना चाहिए कि वह केंद्र शासित प्रदेश है. यहां पर विकास शीला दीक्षित, साहब सिंह वर्मा और मदन लाल खुराना की सरकारों में हुआ है. इसके बाद कुछ नहीं हुआ.
उन्होंने अवधेश प्रसाद को लेकर कहा कि बहुत बड़ा पद अयोध्या की जनता ने उन्हें दे दिया. जनता सबको सब कुछ नहीं देती है. अच्छा होता कि अपने बेटे की जगह किसी और को चुनाव में उतारा होता तो लड़ाई बढ़िया होती.
–
विकेटी/एबीएम