आमिर से मिलकर खुशी होती है, ‘लवयापा’ के लिए जुनैद को शुभकामनाएं : सुरेश रैना

मुंबई, 8 फरवरी . आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पूर्व बल्लेबाज सुरैश रैना ने फिल्म को लेकर अभिनेता जुनैद को शुभकामनाएं दी और कहा कि आमिर खान से मिलकर उन्हें अच्छा लगता है.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और प्रशंसकों के साथ नए-नए पोस्ट के साथ संपर्क में बने रहते हैं.

रैना ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आमिर भाई से मिलकर हमेशा खुशी मिलती है! उनकी गर्मजोशी और विनम्रता वाकई प्रेरणादायक है.”

आमिर खान की तारीफ करने के साथ ही सुरेश रैना ने जुनैद की हालिया रिलीज ‘लवयापा’ को लेकर शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, “ जुनैद को उनकी नई फिल्म ‘लवयापा’ के लिए ढेरों शुभकामनाएं, आप छाने वाले हैं! गॉड ब्लेस यू, आपको प्यार और सम्मान आमिर खान.”

शेयर की गई पहली तस्वीर में आमिर खान प्यार से सुरेश रैना के कंधे पर हाथ रखे और कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आए. दूसरी तस्वीर में सुरेश और आमिर एक ग्रुप फोटो के लिए अन्य लोगों के साथ नजर आए.

जुनैद खान और खुशी कपूर फिल्म ‘लवयापा’ के प्रमोशन में जुटे हैं. रिलीज से पहले अभिनेता ने हाल ही में एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की थी, जिसमें फिल्म जगत के तमाम सितारों के साथ ही पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए थे.

शाहरुख खान भी जुनैद खान की फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख, आमिर और जुनैद के साथ पोज देते नजर आए थे. इसके अलावा, सलमान खान भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ नजर आए थे.

आधुनिक समय की प्रेम कहानी पर बनी ‘लवयापा’ का निर्माण फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट ने किया है.

‘लवयापा’ में जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका परलीकर, देवीशी मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन, यूनुस खान, युक्तम खोसला और कुंज आनंद समेत अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

‘लवयापा’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

एमटी/एएस