मिल्कीपुर उपचुनाव : शुरुआती दौर में भाजपा बढ़त पर

अयोध्या, 8 फरवरी . उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट में शुमार अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार को शुरू हो गई है. चरणवार नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस सीट पर सपा और भाजपा के बीच कांटे की लड़ाई है. शुरुआती पोस्टल बैलेट में भाजपा बढ़त पर है.

मतगणना शुरू होने से पहले भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान मंदिर पहुंचे. वहां पर पूजा-अर्चना की. उनका मुकाबला सपा के अजित प्रसाद से है. दोनों दलों के समर्थक भी चुनाव पर नजरें जमाए हुए हैं. दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. फिलहाल पोस्टल बैलट, बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के वोटों की भी गिनती जारी है. डीएम चंद्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरण नय्यर समेत अन्य अधिकारी और निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक मौजूद हैं.

इसी बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है. भाजपा ने सबसे ज्यादा बेईमानी की है. हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी. हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थीं. लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया. इस चुनाव में भाजपा को हार मिलेगी.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “मिल्कीपुर में भाजपा जीत रही है. सपा जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है. प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है.”

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना शुरू है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी जोन में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है.

ज्ञात हो कि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा के सांसद अवधेश प्रसाद के जीतने पर यह चुनाव हो रहा है. उनके बेटे को सपा ने उम्मीदवार बनाया है. उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था. मतदान वाले दिन से ही सपा लगातार उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन व निर्वाचन आयोग को निशाने पर ले रही है.

विकेटी/एएस