दिल्ली की जनता पीएम मोदी के साथ चलना चाहती है : भाजपा प्रत्याशी

नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली चुनाव के लिए मतगणना जारी है. भाजपा, आप और कांग्रेस के नेता दिल्ली के कई प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन-पूजन करने पहुंच रहे हैं. सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे प्रत्याशी अनिल शर्मा कालकाजी मंदिर पहुंचे. उन्होंने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता पीएम मोदी के साथ चलना चाहती है.

भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने न्यूज एजेंसी से कहा, “भाजपा की जीत को लेकर हम 100 प्रतिशत तक आश्वस्त हैं. कालका मां के आशीर्वाद से आज दिल्ली में कमल खिलेगा. काउंटिंग के शुरुआती तीन-चार घंटों में ही भाजपा की सरकार बनते हुए दिखाई देगी. दिल्ली की जनता पीएम मोदी के साथ चलना चाहती है. जनता पिछली सरकार के कामों से खुश नहीं है और वो विकास के साथ चलना चाहती.”

साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिखा राय भी कालकाजी मंदिर दर्शन-पूजन करने पहुंची.

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे.

भाजपा उम्मीदवारों के साथ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी कालकाजी मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं कालकाजी से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी भी कालकाजी मंदिर पहुंची. उनके अलावा ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से ‘आप’ प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज भी पहुंचे.

कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी काउंटिंग वाले दिन मंदिर में दर्शन-पूजन किया. कालकाजी मंदिर के कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा भी कालकाजी मंदिर पहुंची थीं.

बता दें कि दिल्ली का चुनावी परिणाम चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों के आंकड़ों पर ध्यान दें तो पता चलता है कि ‘आप’ ने 2020 के चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें जीतीं. दिल्ली में 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही और इस बार भी उसका प्रदर्शन ऐसा ही रहने का अनुमान है. लेकिन, कांग्रेस का मानना है कि इस बार परिणाम बेहतर होंगे.

एससीएच/केआर