महाकुंभ में डुबकी लगाकर बोले जितिन प्रसाद, ‘आत्मा और मन की शांति के लिए सबको आना चाहिए’

प्रयागराज, 7 फरवरी . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री और पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर संगम में पवित्र डुबकी लगाई. स्नान के बाद उन्होंने महाकुंभ के भव्य आयोजन और प्रशासन की तैयारियों की सराहना की.

महाकुंभ के आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक महा आयोजन है, जहां डुबकी लगाने से आत्मा और मन की शांति मिलती है. उन्होंने सभी से इस आयोजन का हिस्सा बनने की अपील करते हुए कहा, “बहुत अच्छा अनुभव है, आत्मा और मन की शांति के लिए सबको डुबकी लगानी चाहिए. महाकुंभ एक भव्य आयोजन है, जिसके लिए प्रशासन को धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां आए थे, और सब कुछ शांति से संपन्न हुआ. जो लोग यहां आने को लेकर संकोच कर रहे हैं, उन्हें भी आकर इस अनुभव का हिस्सा बनना चाहिए. आम लोगों को यहां आकर संगम में स्नान करना चाहिए.”

जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रयागराज आना उनके लिए सौभाग्य की बात है और यह जीवनभर के लिए यादगार अनुभव रहेगा. उन्होंने कहा, “यहां देश और दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे हैं. यह पर्व इतना बड़ा और महत्वपूर्ण है कि लोग वर्षों से इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे. करोड़ों लोगों के आगमन के बावजूद यहां की व्यवस्थाएं और सुविधाएं विश्वस्तरीय हैं. प्रदेश सरकार ने यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ में आने और स्नान करने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन देश की संस्कृति, आध्यात्मिकता और परंपरा का सबसे बड़ा प्रतीक है. उन्होंने प्रशासन की तैयारियों की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी विशाल भीड़ के बावजूद व्यवस्था अनुशासित बनी हुई है और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है.

उन्होंने कहा कि लाखों लोग हर दिन संगम में पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं और इस अद्भुत आध्यात्मिक माहौल का आनंद ले रहे हैं.

पीएसएम/एकेजे