मुंबई, 7 फरवरी . बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास हमेशा अपने फैशन सेंस से लोगों को प्रभावित करती हैं. अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में भी उन्होंने ऐसा ही किया और अपने लुक से सबका ध्यान खींचा.
सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी को मुंबई में एक निजी समारोह में अपनी प्रेमिका नीलम उपाध्याय से शादी की. इस खास मौके पर प्रियंका ने एक खूबसूरत एक्वा-ब्लू लहंगा पहना, जिस पर महीन डिजाइन, सेक्विन और मोतियों का काम किया गया था. वन-शोल्डर ब्लाउज और स्वीटहार्ट नेकलाइन उनके लुक को और खास बना रहे थे. कमरबंद और पारदर्शी दुपट्टे ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. प्रियंका ने अपने लुक को हीरे और हरे पत्थरों से जड़े वी-शेप हार और स्टड इयररिंग्स के साथ पूरा किया.
शादी में प्रियंका के पति और अमेरिकी गायक निक जोनास सफेद रंग की पोशाक में नजर आए और उनके साथ परफेक्ट लग रहे थे. शादी से पहले के समारोहों में भी प्रियंका का फैशन स्टाइल देखने लायक था. मेहंदी, हल्दी और अन्य रस्मों में उन्होंने हर मौके के लिए बेहतरीन परिधान पहने. उन्होंने कभी खूबसूरत लहंगा पहना, तो कभी ठाठ साड़ी या मॉडर्न फ्यूजन लुक अपनाया.
शादी के दौरान प्रियंका अपने भाई की दुल्हन नीलम उपाध्याय के लिए एक सहायक की भूमिका निभाती दिखीं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रियंका को उस समय नीलम की मदद करते हुए देखा गया, जब वह स्टेज की ओर जा रही थीं. प्रियंका ने उनका दुपट्टा और भारी लहंगा संभालने में मदद की और इस खास पल को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
सिद्धार्थ और नीलम की शादी जुहू में महाराष्ट्र एंड गोवा मिलिट्री कैंप में हुई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की. शादी का माहौल बेहद खास और शानदार था, जिसमें हर रस्म को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया. प्रियंका की मौजूदगी ने इस शादी को और भी यादगार बना दिया.
–
पीएसएम/एकेजे