हरियाणा के फरीदाबाद में शुरू हुआ 38वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला

फरीदाबाद, 7 फरवरी . हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को 38वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला शुरू हुआ. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसका उद्घाटन किया. इस उत्सव में 42 देशों के 648 कलाकार शामिल हो रहे हैं. यह मेला 23 फरवरी तक चलेगा.

सूरजकुंड मेले में हमेशा की तरह स्थानीय हस्तशिल्प की धूम है. विदेशों से आए शिल्पियों ने भी हाथों से बने सामानों की प्रदर्शनी लगाई है.

करनाल से आए जिला राम मिट्टी के बर्तन बनाकर बेचते हैं. उन्होंने से कहा, “मैं यहां पहली बार आया हूं. मैं मिट्टी के बर्तन बनाकर बेचता हूं. देखते हैं क्या होता है. मुझे उम्मीद है कि यहां अच्छी बिक्री होगी.”

कुरुक्षेत्र से आई अंगूरी देवी ने कहा कि वह रुई की कताई करती हैं. उन्होंने कहा, “पहले मैं कई अन्य जगहों पर भी अपनी दुकान लगाती थी. पिछले दो साल से मैं यहां सूरजकुंड मेले में आ रही हूं. मैं गांधी चरखे से रुई कातती हूं और उसके सामान बेचती हूं, जैसे चादरें, दरियां आदि. मैं रुई से कपड़ा बनाती हूं, फिर उसे बेचती हूं.”

अफ्रीकी देश घाना से आए कॉलिन्स एडवर्ड्स ने कहा, “मैं घाना का एक कलाकार हूं. मैं कला के लगभग सभी क्षेत्रों में काम करता हूं. मैं आभूषण बनाता हूं, मूर्तिकला करता हूं, कपड़ा बनाता हूं, और सभी कला के पहलुओं में काम करता हूं. मैं यहां इस उत्सव में घाना की ओर से घाना के उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए आया हूं. मैं पहली बार यहां आया हूं. यहां लगभग सब कुछ सुंदर लग रहा है. मुझे अभी भी कुछ ऐसा देखना है जो मुझे बहुत ज्यादा रोचक लगे.”

पीएसएम/एकेजे