दिल्ली में जीतेगी आप, भाजपा ने की बेईमानी : शिवपाल सिंह यादव

फिरोजाबाद, 7 फरवरी . समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ही जीतेगी. भाजपा ने बेईमानी की है.

उन्होंने शुक्रवार को फिरोजाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) जीतेगी और भाजपा हारेगी. ये लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. ये लोग बेईमानी कर रहे हैं. ये हर तरह से बेईमानी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर के विधानसभा उपचुनाव में बहुत बेईमानी हुई है. समूचा शासन-प्रशासन लगा हुआ था. इनसे जनता मुकाबला करेगी और जनता मुकाबला कर भी रही है.

उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर कहा कि वहां पर पूरी तरह से अफवाह रही. वहां जाने वाले सभी लोग परेशान हैं. सरकार सिर्फ झूठ बोलती रही है. हमने भी दो बार कुंभ लगाया है. बेहतर व्यवस्था रही है. अबकी बार सिर्फ बजट खर्च किया गया है. व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है.

उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा कि आयोग को पारदर्शी चुनाव कराना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने धांधली के आरोप लगाए हैं. उन्होंने मतदान के बाद यहां तक कह दिया कि चुनाव आयोग मर गया है. मुझे अगर कहीं सफेद कपड़ा मिल गया होता तो उन्हें पहना देता. जो काम करना चाहिए, वह आयोग नहीं कर रहा है.

विकेटी/एबीएम