नई दिल्ली, 7 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात 9 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश और दुनिया के प्रमुख पेशेवरों से संवाद करेंगे, जो वेव्स शिखर सम्मेलन के सलाहकार बोर्ड का हिस्सा हैं.
पीएम मोदी जिन लोगों से बात करने वाले हैं, उनमें सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, चिरंजीवी, मोहनलाल, रजनीकांत, आमिर खान, ए.आर. रहमान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा और अन्य हस्तियां शामिल हैं.
बीते दिनों प्रधानमंत्री ने भारत के मनोरंजन और रचनात्मक उद्योगों से एक साथ आने और वैश्विक मंच पर देश की रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन करने का आह्वान किया था. अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि भारत 5-9 फरवरी 2025 तक विश्व ऑडियो विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) की मेजबानी करेगा, जो देश के उभरते मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.
दावोस जैसे वैश्विक आर्थिक मंचों से तुलना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने वेव्स को भारत के लिए अपनी रचनात्मक प्रतिभा को उजागर करने और कंटेंट निर्माण के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर बताया था.
उन्होंने कहा, “वैश्विक मीडिया और मनोरंजन उद्योग के दिग्गज, दुनिया भर के रचनात्मक दिमागों के साथ, भारत में जुटेंगे. यह शिखर सम्मेलन भारत को कंटेंट निर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”
उन्होंने देश के युवाओं के उत्साह और बढ़ती सृजनात्मक अर्थव्यवस्था में उनके योगदान पर गर्व व्यक्त किया, जो भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ाने में एक प्रमुख चालक है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान बॉलीवुड, क्षेत्रीय सिनेमा, टेलीविजन, एनीमेशन, गेमिंग और मनोरंजन प्रौद्योगिकी से जुड़े हितधारकों को शिखर सम्मेलन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था.
–
एकेएस/एकेजे