50 सीट जीतकर दिल्ली में निश्चित ‘आप’ की सरकार बनाएंगे : गोपाल राय

नई दिल्ली, 7 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आने से पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को दावा किया है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अगली सरकार बनाने जा रही है और पार्टी कम से कम 50 सीटों पर निश्चित रूप से जीत हासिल करेगी.

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने आवास पर सभी 70 प्रत्याशियों की बैठक बुलाई थी. उन्होंने सभी प्रत्याशियों को भरोसा दिलाया है कि दिल्ली में अगली सरकार आप की बन रही है. इसलिए 8 फरवरी को होने वाली काउंटिंग की तैयारी में लग जाएं. गोपाल राय भी इस बैठक में शामिल हुए थे.

बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, “आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सभी उम्मीदवारों की बैठक हुई है. उम्मीदवारों ने जो रिपोर्ट दी है, उस आधार पर पार्टी 50 से ज्यादा सीट पर निश्चित रूप से जीत दर्ज करने जा रही है.”

भाजपा पर आरोप लगाते हुए गोपाल राय ने कहा कि एग्जिट पोल के दम पर भाजपा दिल्ली में ऐसा माहौल बनाने का प्रयास कर रही है कि उनकी सरकार बनने वाली है और इसी बीच ऑपरेशन लोटस चलाने का खेल भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि आप के प्रत्याशियों को भाजपा में शामिल होने और मंत्री बनाने के प्रस्ताव दिए गए हैं. उन्होंने कहा, “हमारे कई प्रत्याशियों को फोन आया है. हम लोगों ने एक नंबर भी जारी किया है, जिससे फोन आया था.”

आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह ने भी दावा किया कि 8 फरवरी को आप दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा, “हमारा एक भी प्रत्याशी पार्टी छोड़कर नहीं जाएगा. सभी एकजुट हैं और सरकार बनाएंगे. हम लोगों ने सोशल मीडिया पर एक नंबर भी जारी किया है. हम चाहते हैं कि जो भी इसके पीछे हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. शनिवार को परिणाम हमारे पक्ष में होगा. केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे.”

दूसरी तरफ, अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा पर उनके प्रत्याशियों के खरीदने के आरोप के बाद एसीबी की टीम उनके आवास पर पहुंची. बताया जा रहा है कि एसीबी की तीन से चार सदस्यीय टीम केजरीवाल से 15 करोड़ रुपये के दावे को लेकर पूछताछ करेगी.

आप के लीगल हेड संजीव नासियार ने बताया कि भाजपा द्वारा राजनीतिक ड्रामा बनाने की कोशिश की जा रही है. जो लोग यहां पर आए हैं, उनके पास लिखित में कोई आदेश नहीं है कि वह यहां पर किस चीज की पूछताछ करने आए हैं. एसीबी से आए लोग बाहर ही हैं, कोई अंदर नहीं गया है. जब हमने उनसे नोटिस मांगा, तो उन्होंने नहीं दिखाया. अब किसी के दिशा-निर्देश पर नोटिस तैयार कर रहे हैं. जब वह नोटिस दिखाएंगे, तभी एसीबी टीम को अंदर भेजा जाएगा.

डीकेएम/एकेजे