सेंसेक्स 197 अंक गिरकर हुआ बंद, मिडकैप शेयरों में हुई खरीदारी

मुंबई, 7 फरवरी . भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 197.97 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 77,860.19 और निफ्टी 43.40 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,559.95 पर था.

व्यापक बाजार में रुझान नकारात्मक था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,520 शेयर हरे निशान में, 2,402 शेयर लाल निशान में और 142 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार हुआ. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 108.30 अंक या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,609 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 49.90 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,006.85 पर बंद हुआ.

निफ्टी ऑटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और कमोडिटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स दबाव के साथ बंद हुए थे.

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, जोमैटो, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स थे. आईटीसी, एसबीआई, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स थे.

एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक, रूपक दे का कहना है कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट कम किए जाने के बाद निफ्टी में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है. हालांकि, ये डेली टाइमफ्रेम पर इंडेक्स को 21 ईएमए के नीचे धकेलने में सफल नहीं हुई है, जो दिखाता है कि बाजार छोटी अवधि में सकारात्मक बना हुआ है.

दे ने आगे कहा कि निफ्टी 23,450 के ऊपर बना हुआ है यह सकारात्मक है. हालांकि, रुकावट का स्तर का 23,700 पर है. अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर निकलता है, तो तेजी देखने को मिल सकती है.

आरबीआई ने रेपो रेट को 25 आधार अंक घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है. यह पहले 6.50 प्रतिशत थी. मई 2020 के बाद यह पहला मौका है, जब केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को कम किया है.

एबीएस/