नोएडा : आपराधिक गतिविधियों से खरीदी गई थार जब्त

नोएडा, 7 फरवरी . नोएडा की थाना फेस 2 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत आपराधिक गतिविधियों द्वारा अर्जित धन से खरीदी गई थार गाड़ी को जब्त किया है. इस गाड़ी की अनुमानित कीमत 12,84,999 रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की और आरोपी योगेश शर्मा की थार गाड़ी को जब्त कर लिया.

योगेश शर्मा वह गैंग लीडर है, जिसने एक दफ्तर खोलकर लोगों को एयरलाइंस में नौकरी दिलाने और मुद्रा लोन के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की थी.

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 63, नोएडा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत योगेश शर्मा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले की जांच थाना फेस 2 पुलिस कर रही थी. पुलिस ने जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पाया कि आरोपी योगेश शर्मा एक संगठित और सक्रिय आपराधिक गैंग का लीडर है. उसने अपनी आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से थार गाड़ी खरीदी थी.

पुलिस ने बताया कि योगेश शर्मा ने एयरलाइंस में नौकरी दिलाने और मुद्रा लोन योजना के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी लोगों से की थी. गैंग लीडर योगेश शर्मा ने इन आपराधिक कार्यों को संचालित करने के लिए सेक्टर 63 के डी-215 बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर ऑफिस नंबर टी-4 खोला था, जहां नौकरी दिलाने और लोन योजना के नाम पर धन वसूला करता था.

पुलिस ने बताया कि योगेश शर्मा पहले ही जेल में बंद है और उसके खिलाफ विभिन्न मामलों की जांच जारी है. थाना प्रभारी फेस-2 और पुलिस बल ने अभियुक्त की गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पीकेटी/एबीएम