बुखारेस्ट, 7 फरवरी . रोमानिया में श्वसन संक्रमण और फ्लू के मामलों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच पूरे देश में 1.7 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री अलेक्जेंड्रू राफिला ने यह जानकारी दी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इनमें से 12,500 से अधिक मामले इन्फ्लूएंजा (फ्लू) के हैं, जिन्हें डॉक्टरों ने जांच कर पहचाना है. हालात को संभालने के लिए सरकार ने 300 चिकित्सा केंद्र स्थापित किए हैं, जहां मरीजों की जांच और इलाज किया जा रहा है. गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने भीड़भाड़ से बचने और लक्षण दिखने पर मास्क पहनने की सलाह दी.
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, उन्होंने फ्लू के टीकाकरण पर जोर देते हुए बताया कि अब तक 17 लाख टीके वितरित किए जा चुके हैं, लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए अधिक लोगों को टीका लगवाना जरूरी है.
हालांकि मामलों की संख्या बढ़ रही है, फिर भी सरकार स्कूल बंद नहीं करेगी. मंत्री ने कहा कि केवल लक्षण वाले छात्रों की निगरानी और अलगाव (आइसोलेशन) किया जाएगा. अत्यधिक गंभीर मामलों में कुछ कक्षाएं बंद की जा सकती हैं, लेकिन पूरे स्कूल को बंद करना समाधान नहीं है.
2 फरवरी तक रोमानिया में फ्लू से 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें पिछले सप्ताह की 13 नई मौतें शामिल हैं.
श्वसन संक्रमण वह संक्रमण है, जो हमारी सांस लेने की प्रणाली को प्रभावित करता है. इसमें नाक, गला, साइनस, ब्रोंकाई (श्वास नलिका) और फेफड़े शामिल होते हैं. यह संक्रमण वायरस, बैक्टीरिया या फंगस के कारण हो सकता है.
वायरस से होने वाले संक्रमण में सर्दी-जुकाम, फ्लू (इन्फ्लूएंजा), कोविड-19 शामिल हैं. बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण में निमोनिया, ब्रोंकाइटिस आदि हैं.
ये संक्रमण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं. इसके सामान्य लक्षण हैं: खांसी, छींक आना, गले में खराश, बुखार, सांस लेने में दिक्कत और थकान.
गंभीर मामलों में, संक्रमण फेफड़ों तक पहुंचकर निमोनिया का रूप ले सकता है, जिससे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ सकती है.
संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों से, संक्रमित सतह को छूने के बाद आंख, नाक या मुंह को छूने से इंफेक्शन फैल सकता है.
इसलिए नियमित रूप से हाथ धोना, खांसते या छींकते समय रुमाल या टिशू का इस्तेमाल करना, भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनना, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना, फ्लू और कोविड-19 का टीकाकरण करवाना श्वसन संक्रमण से बचाव के लिए सबसे प्रभावी उपाय हैं.
–
एएस/