ग्रेटर नोएडा : चाय पत्ती लदे कंटेनर की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 7 फरवरी . ग्रेटर नोएडा की जेवर थाना पुलिस ने चाय पत्ती से भरे एक कंटेनर की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से करीब 17 टन चाय पत्ती से भरा कंटेनर बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 32 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, 6 फरवरी को पीड़ित ने लिखित सूचना दी थी कि 30 जनवरी को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से ट्रक में टाटा कंपनी की चाय लोडकर लगभग 17 टन चाय पत्ती सापला, हरियाणा के लिए रवाना हुई थी. तीन फरवरी को देवेंद्र नामक एक व्यक्ति ने चालक नंदवीर को शराब पिलाकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और उसे सापला, हरियाणा के स्थान पर अलीगढ़ और जेवर ले आया.

यह जानकारी चालक ने ट्रांसपोर्टर और कंपनी के प्रबंधक को दी, जिन्होंने गाड़ी की तलाश शुरू की और जेवर स्थित गोपालगढ़ पहुंचे, जहां वाहन को नो एंट्री में खड़ा पाया गया. इस दौरान देवेंद्र उर्फ देवू, गजेंद्र, अनुज और वीरेंद्र ने अपने आप को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताते हुए यह दावा किया कि वाहन पर किश्त बकाया है और इसे वे अपने साथ ले जाएंगे.

इसके बाद, जब ट्रांसपोर्टर और कंपनी के प्रबंधक चाय पीने के लिए गए तो आरोपियों ने कंटेनर और चाय पत्तियों की चोरी कर ली. शुक्रवार को थाना जेवर पुलिस ने स्थानीय इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी किए गए कंटेनर और 608 चाय पत्तियों से भरे बैग (लगभग 17 टन) को बरामद किया.

इस दौरान पुलिस ने आरोपियों देवेंद्र उर्फ देवू, गजेंद्र और अनुज को गिरफ्तार किया. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पीकेटी/एबीएम