भाजपा सांसद बोले, ‘आप सदस्यों को खरीदने की बात बेबुनियाद, केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते हैं’

नई दिल्ली, 7 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना में महज कुछ घंटे बाकी हैं. लेकिन, चुनाव परिणाम से पहले ही दिल्ली की सियासत तेज हो गई है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को ‘खरीदने’ का आरोप लगा दिया है. केजरीवाल के इस आरोप पर भाजपा सांसदों ने बेबुनियाद करार दिया है.

भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने कहा, “वह ऐसा बयान क्यों दे रहे हैं, जबकि हर कोई मान रहा है कि भाजपा को 45-50 सीटें मिलेंगी. यह आश्चर्य की बात है कि केजरीवाल ऐसा बयान दे रहे हैं. हां, इस बयान से एक बात स्पष्ट है कि केजरीवाल के विधायक इतने भ्रष्ट हैं कि कोई भी उन्हें पेशकश कर सकता है. मैं समझता हूं कि वे अपने भावी विधायकों का अपमान कर रहे हैं. उन्हें कैसे पता कि 15 करोड़ की पेशकश की जा रही है और उन्हें कैसा पता कि यह 15 विधायक जीतेंगे. केजरीवाल का यह बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना बयान है.”

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 पर आए एग्जिट पोल पर भाजपा सांसद अरुण सिंह ने कहा, “अरविंद केजरीवाल और आप ने झूठ बोलने का लेबल हासिल कर लिया है. वह झूठ बोलते रहते हैं और विवाद पैदा करते रहते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने वाली है. इसलिए हार की हताशा केजरीवाल के चेहरे पर दिख रही है. मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश के बयान पर उन्होंने कहा कि जैसा उनका चरित्र है, वैसे ही वह बयान देते हैं. हम लोगों को चुनाव आयोग पर गर्व है क्योंकि आयोग देश के सबसे बड़े पर्व का शांति पूर्वक आयोजन करता है.

मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद विपक्ष द्वारा ईवीएम और चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “अगर आप (विपक्षी दल) चुनाव हार रहे हैं, तो आपको जनता के बीच जाना चाहिए और निराशा व्यक्त करने के बजाय विश्वास हासिल करना चाहिए. लेकिन, विपक्षी दल अपनी हार से पहले ईवीएम और चुनाव आयोग को दोष देना शुरू कर देते हैं. उनका आक्रोश स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि मिल्कीपुर की जनता ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया है. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को अस्वीकार कर दिया है. भाजपा जब दिल्ली की यमुना साफ कर देगी, तो वह डुबकी लगा सकेंगे. अरविंद केजरीवाल के भाजपा पर विधायक खरीदने वाले आरोप पर उन्होंने कहा कि अभी विधायक नहीं बने हैं. अभी चुनाव हुआ है. परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर आए एग्जिट पोल पर भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, “अगर अरविंद केजरीवाल ने पिछले दस सालों में लोगों के लिए काम किया होता, तो लोगों का उन पर ज्यादा भरोसा होता. एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि भाजपा की सरकार आने वाली है. मेरी राय में, जब हम दिल्ली में लोगों के पास गए, तो हमने उनकी आंखों में हमारे लिए बहुत उम्मीद और भरोसा देखा. इसलिए, मेरा मानना है कि एग्जिट पोल में भाजपा को मिलने वाला वोट प्रतिशत और सीटें बहुत ज्यादा होंगी.

डीकेएम/केआर