भोपाल, 7 फरवरी . मध्य प्रदेश में हायर सेकेंडरी परीक्षा में सरकारी विद्यालय में अव्वल रहने वाले छात्रों को सरकार की ओर से स्कूटी दी जाती है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि मेधावी छात्र अपनी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल वाहन का चयन कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा है कि प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को हमारी सरकार की तरफ से दी जाने वाली स्कूटी उनकी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल दी जाएगी. कुछ लोगों द्वारा टेंडर का भ्रम फैलाया जा रहा था जो पूर्णतः गलत है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार द्वारा दी गई सौगात का बच्चे आनंद लेंगे और पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देंगे. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने का निर्णय लिया है. यह लैपटॉप छात्र शीघ्र लें, इसके भी प्रबंध किए गए हैं. पात्र विद्यार्थियों को शीघ्र ही लैपटॉप दिए जाएंगे.
राज्य सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सिर्फ बच्चों ही नहीं, सभी वर्गों की बेहतरी के लिए राज्य सरकार समान रूप से काम कर रही है. हमारा राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है, कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. इसमें सभी विभागों ने अपनी भूमिका का बेहतर तरीके से निर्वहन किया है.
ज्ञात हो कि प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को निःशुल्क ई-स्कूटी प्रदान करने की योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है. योजना में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूटी प्रदान की जाती है. अभी हाल ही में भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को स्कूटी का वितरण मुख्यमंत्री यादव द्वारा किया गया था.
–
एसएनपी/एएस