मुंबई, 7 फरवरी एक्ट्रेस और फिटनेस की शौकीन सैयामी खेर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में सर्फिंग का शुरुआती लेवल पूरा किया है. सर्फिंग उनकी “बकेट लिस्ट” का हिस्सा था.
इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना समय प्रकृति के बीच बिताया और अपने ट्रेनर के साथ सभी सेशन में 12 घंटे की ट्रेनिंग का हिस्सा रहीं.
सैयामी हमेशा से ही खेल और नई चीजों को एक्सप्लोर करने के प्रति जुनूनी रही हैं. उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के बारे में अपनी खुशी शेयर की.
उन्होंने शेयर किया, “सर्फिंग हमेशा से मेरी बकेट लिस्ट में रही है, और मैं इसे सीखने के लिए ऑस्ट्रेलिया से बेहतर जगह की कल्पना नहीं कर सकती थी.”
एक्ट्रेस ने बताया कि ये आसान नहीं था. उन्होंने कहा, “जब मैं अनगिनत बार बोर्ड से गिरती थी तो निराशा के पल आते थे. लेकिन हर बार जब मैं लहर पर सवार होने में कामयाब होती थी. यह बहुत मजेदार और एडिक्टिव होता था. मैंने स्पष्ट रूप से केवल बेसिक बातें सीखी थीं, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसमें मैं निश्चित रूप से अच्छा बनना चाहती हूं.”
एक्ट्रेस अब वापस जाने और “सर्फिंग में अपनी स्किल को आगे बढ़ाने” के लिए उत्साहित हैं.
करियर की बात करें तो सैयामी को हाल ही में फिल्म “अग्नि” में देखा गया था, जहां उन्होंने एक फायर फाइटर की भूमिका निभाई थी.
अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि वह स्क्रीन पर एक फायर फाइटर की भूमिका निभाकर अविश्वसनीय रूप से सम्मानित महसूस करती हैं.
उन्होंने कहा, “वर्दी में किसी की भूमिका निभाना, विशेष रूप से एक फायर फाइटर के रूप में, गहरे सम्मान, समझ और जिम्मेदारी की यात्रा रही है. फायर फाइटर्स सम्मान के हकदार हैं. वो दूसरों की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, वह भी अक्सर बिना किसी पहचान के.”
पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा, सई ताम्हणकर, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह भी हैं.
सैयामी अगली बार सनी देओल अभिनीत ‘जाट’ में दिखाई देंगी, जो 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
–
एससीएच/एएस