नई दिल्ली, 7 फरवरी . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार में स्थित अल्कोन इंटरनेशनल स्कूल शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल को आज सुबह एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
दरअसल, अल्कोन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल ने पांडव नगर के एसएचओ को टेलीफोन पर सूचित किया कि ईमेल के माध्यम से स्कूल को बम से उड़ाने की सूचना दी गई. इसके बाद मामले की जानकारी कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की गई.
वहीं, सूचना मिलते ही पूर्वी जिले के बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया और एसएचओ पांडव नगर पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर की तलाशी भी ली. हालांकि, स्कूल में कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं की गई है.
शैलेश कुमार ने से बातचीत में कहा कि उन्हें स्कूल की तरफ से बताया गया कि बच्चे को घर लेकर चले जाएं, आज क्लास ऑनलाइन ही होगी. आज सभी बच्चे अपने घर से ही पढ़ाई करेंगे.
अभिभावक शंकर दास ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने बताया कि आज ऑनलाइन क्लास होगी. मैं सुबह 8:30 बजे बच्चे को लेकर स्कूल पहुंचा था और अब वापस घर जा रहा हूं.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को शुक्रवार को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सबसे पहले पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 स्थित स्कूल को धमकी मिलने की सूचना मिली. पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और जांच शुरू कर दी. साथ ही दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इसी महीने, दक्षिण दिल्ली में इंडियन पब्लिक स्कूल और उत्तर पश्चिम दिल्ली में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को भी बम की धमकियां मिली थीं, जिससे दहशत फैल गई थी.
पिछले साल 20 दिसंबर को द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में बम की धमकी की सूचना मिली थी.
11 दिसंबर को, दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को फिरौती की मांग करती धमकियां मिलीं, हालांकि किसी भी मामले में कोई विस्फोटक नहीं मिला था.
–
एफएम/केआर