मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजनांदगांव में की चुनावी सभा, भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील

राजनांदगांव, 6 फरवरी . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने नगर न‍िकाय चुनाव के ल‍िए शहर के गौरी नगर और अन्य क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया और नगर निगम चुनाव में भारी समर्थन देने की अपील की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और भाजपा के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

राजनांदगांव में 11 फरवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है. इस मौके पर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गौरी नगर स्थित विजय संकल्प सभा में अपने संबोधन में भाजपा की उपलब्धियों को गिनाते हुए मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की.

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि आप लोग पिछले 13 महीनों में हमारी सरकार के कामकाज को देख चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत हम कई महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरा करने में सफल रहे हैं. पहले, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल रहा था, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद अब यह कार्य शुरू हो चुका है और गृह प्रवेश भी हो रहे हैं. किसानों को धान का समर्थन मूल्य भी मिल रहा है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की राशि उनके खाते में भेजने का काम किया है. पहले की सरकार की नीति और नियत दोनों ही खराब थे, इसके कारण सरकार में अव्यवस्था थी. अब, हमारी सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं, उनसे राज्य की जनता को लाभ हो रहा है.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी शहर के विकास और अन्य मुद्दों पर चर्चा की और भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ब्योरा दिया. डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव को और बेहतर बनाने के लिए भाजपा ने हमेशा काम किया है और आगामी चुनावों में भी यही प्रयास रहेगा.

मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन ने राजनांदगांव में भाजपा के चुनावी अभियान को और ज्यादा मजबूती दी है. नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अब देखना होगा कि 11 फरवरी को होने वाले चुनावों में जनता किसे अपना समर्थन देती है.

पीएसएम/