महाकुंभ नगर, 6 फरवरी . प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के माध्यम से आम लोगों में महाप्रसाद वितरित किया जा रहा है. इससे लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन लाभ उठा रहे हैं. महाप्रसाद पूरी तरह से सात्विक और स्वच्छता के उच्च मानकों के अनुसार तैयार किया जाता है. उच्च गुणवत्ता वाला यह भोजन प्रतिदिन सुबह 8:30 से रात 9:00 बजे तक वितरित किया जाता है. कुंभ के विभिन्न सेक्टरों में इस सेवा का संचालन किया जा रहा है, जिससे हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसका लाभ उठा रहे हैं.
सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन के किचन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है, जहां स्वच्छ पेयजल की भी उत्तम व्यवस्था है. इस्कॉन के पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं को बैठक व्यवस्था के साथ प्रसाद ग्रहण कराया जा रहा है. इसके अलावा, अदाणी ग्रुप द्वारा महाकुंभ के अलग-अलग सेक्टरों, बाजारों और प्रमुख मार्गों पर भी महाप्रसाद वितरित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सेवा से लाभान्वित हो सकें.
महाप्रसाद में प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार के व्यंजन तैयार किए जाते हैं और हजारों कर्मचारियों की मदद से इसे सुचारू रूप से वितरित किया जाता है. यहां पर श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने के बाद अपनी इच्छा से सेवा भी दे सकते हैं, जिससे धार्मिक और सामुदायिक भावना को और अधिक बल मिलता है.
महाप्रसाद का आनंद लेने वाले श्रद्धालुओं ने अदाणी ग्रुप की इस पहल की सराहना की है. उनका कहना है कि गौतम अदाणी सनातन धर्म के प्रति अपनी गहरी निष्ठा को इस सेवा के माध्यम से दर्शा रहे हैं. उनके द्वारा कुंभ में चिकित्सा सेवा, धार्मिक पुस्तकों का वितरण और इलेक्ट्रिक व्हीकल के माध्यम से बुजुर्गों के लिए मुफ्त सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं.
एक महिला ने कहा, “इस्कॉन और अदाणी जी की व्यवस्था बहुत अच्छी है. गौतम अदाणी लोगों की सेवा करके इतना बड़ा काम कर रहे हैं. जिसके लिए वह साधुवाद के हकदार हैं. उन्हें बहुत पुण्य मिलेगा. यह सनातन धर्म के लिए बहुत अच्छी बात है.”
जौनपुर से महाकुंभ में स्नान करने आए गौरव मिश्रा ने कहा, “अदाणी जी और इस्कॉन ने बहुत ही नेक और बहुत पुनीत कार्य किया है. इनके द्वारा इस महाकुंभ में बुजुर्गों के लिए जो इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलाई गई, वह बहुत ही सराहनीय कदम है. मैं कहूंगा की आगामी पर्वों पर अदाणी जी ऐसे ही पुनीत कार्य करते रहें. मैं यहां कई दिन से हूं. मैंने कई अमृत स्नान किए. यहां इस्कॉन मंदिर में अदाणी जी द्वारा महाप्रसाद का आयोजन बहुत ही पुण्य कार्य है. इससे वह तमाम श्रद्धालुओं के लिए अन्न की कमी नहीं होने दे रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले अदाणी जी ने तमाम लोगों को करीब लाखों आरती संग्रह वितरित की. उनकी सनातन धर्म के प्रति आस्था को देखते हुए लगता है कि वह बहुत ही नेक आदमी हैं. मैं उनकी उन्नति के लिए महादेव से प्रार्थना करता हूं. यहां का प्रसाद मैंने भी ग्रहण किया है. प्रसाद वाकई बहुत उच्च क्वालिटी का है.”
गुजरात के वडोदरा से आए किशोर भाई ने कहा, “अदाणी जी सबकी सेवा करते हैं, यह बहुत अच्छी बात है. वह सनातन के लिए बहुत काम कर रहे हैं. उनका महाप्रसाद बहुत गुणवत्ता वाला है.”
वडोदरा से ही आए प्रकाश ने कहा, “महाप्रसाद में बहुत उच्च गुणवत्ता का खाना दिया जा रहा है. उनकी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. साथ ही वह इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी चला रहे हैं. मैं उन्हें बहुत साधुवाद देता हूं. वह बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं.”
पिछले 8 साल से इस्कॉन कानपुर में ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए लोगों की सेवा करने वाले पुष्पेंद्र ने बताया, “अदाणी ग्रुप की यह बहुत ही अच्छी बात है कि वह इस्कॉन से मिलकर ऐसे काम कर रहे हैं. जो भी भगवान का प्रसाद करता है, उसे भगवान का आशीर्वाद मिलता है. मैं इस पुण्य कार्य के लिए उन्हें साधुवाद देता हूं.”
इस्कॉन मंदिर के एक पुजारी ने बताया, “मैं अदाणी समूह द्वारा लोगों को वितरित किए जा रहे महाप्रसाद में लोगों की सेवा करता हूं. मैं प्रसाद वितरण में देखरेख करता हूं. अदाणी जी ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. हम लोग उन्हें साधुवाद देते हैं. हमारा कैंप 3 जगह लगा हैं. हमने भक्तों के जाने के लिए गाड़ियां भी लगाई थीं. हमारे महाप्रसाद में 8 से 10 चीजें वितरित की जा रही हैं. हमारा महाप्रसाद बिल्कुल शुद्धता से बनाया जाता है. भगवान का भोग लगाकर लोगों को वितरित किया जाता है.”
मुंबई से आए डॉक्टर नरेंद्र वानकर ने कहा, “अदाणी ग्रुप ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. मैं इससे बहुत मंत्रमुग्ध हूं. लोगों को यहां शुद्धता वाला खाना मिल रहा है. यह बहुत अच्छी बात है. अदाणी जी वर्षों से अच्छा काम कर रहे हैं. कुंभ में उनके जैसा कोई व्यक्ति चाहिए था, जो ऐसा काम करता. इसलिए उनका कार्य सराहनीय है.
गुजरात के आनंद से आए पंडित सूर्यकांत ने कहा, “अदाणी ग्रुप बहुत अच्छा काम कर रहा हैं. उनकी सेवा अद्वितीय है. वह लोगों के लिए बहुत काम कर रहे हैं. मैंने महाप्रसाद खाया, मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं गौतम अदाणी को बहुत साधुवाद देता हूं. बहुत अच्छी व्यवस्था है. खाना बहुत अच्छा है.”
मुंबई से आए उर्मेश पारेख ने कहा, “यह बहुत अच्छी सुविधा है. खाने की गुणवत्ता बहुत अच्छी है. मैनेजमेंट बहुत अच्छा है. लोग आसन ग्रहण करके खाना खा रहे हैं. गौतम अदाणी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उन्हें बहुत पुण्य मिलेगा.”
मुंबई से आईं डॉक्टर भाव्या वानकर ने कहा, “अदाणी जी बहुत पुण्य का कार्य कर रहे हैं. उनका और इस्कॉन का मिलन अद्वितीय है. भोजन बहुत अच्छा हैं. मैं महाप्रसाद ग्रहण करके आई हूं. यह बहुत अच्छा है. अदाणी ग्रुप को मैं इसके लिए बहुत धन्यवाद देती हूं. वह रोजाना लाखों लोगों का पेट भर रहे हैं.”
तेलंगाना से आईं प्रवीना ने कहा, “अदाणी ग्रुप और इस्कॉन की सेवाएं बहुत अच्छी हैं. यहां रसोई बहुत साफ सुथरी है. और अच्छी तरह से मैनेज की जा रही है. मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है.”
–
पीएसएम/