दिल्ली में प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार : गजेंद्र सिंह शेखावत

नई दिल्ली, 6 फरवरी . दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद बुधवार को आए एग्जिट पोल पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आने वाली है.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को से कहा, “धरातल पर मिले अनुभव के आधार पर हमें पूरा भरोसा है कि दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आने वाली है. जनता अपने नेताओं के चाल, चरित्र और चेहरे को पहचानती है, जिससे स्पष्ट हो जाता है कि आम आदमी पार्टी की विदाई तय हो चुकी है. आप के पास ठोस मुद्दों की कमी है, जिसके चलते वह निराधार विषयों को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश करती है.”

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में अक्सर आंकड़ों को लेकर मतभेद होते हैं, लेकिन धरातल पर जनता का रुझान भाजपा की ओर स्पष्ट दिखाई देता है. जनता असली मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है और उन्हीं मुद्दों के आधार पर नेता चुन रही है. ऐसी स्थिति में, जो पार्टियां ठोस मुद्दों और कार्ययोजना से लैस नहीं हैं, वे निराधार आरोप और विवादों के सहारे अपने अस्तित्व को कायम रखने का प्रयास करती हैं. यह निराधार प्रयास जनता की समझदारी और बुद्धिमानी को मात नहीं दे सकते, क्योंकि आम जनता में उनके नेताओं की पहचान पहले से ही स्थापित है.

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के चुनाव आयोग को सफेद कपड़ा भेंट करने के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे बयान उन लोगों का खेल हैं, जिनके पास ठोस मुद्दे नहीं होते. निराधार विषयों को लेकर चलाए जा रहे ये विवाद केवल ध्यान भटकाने का राजनीतिक प्रयास हैं, जिससे जनता को असली मुद्दों से दूर रखा जा सके.

पीएसएम/एकेजे