एक्‍स‍िस माई इंडिया एग्‍जि‍ट पोल : दिल्ली में भाजपा का खिलेगा ‘कमल’, ‘आप’ को तगड़े झटके का अनुमान !

नई दिल्ली, 6 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद गुरुवार को एक्‍स‍िस माई इंडिया का एग्‍ज‍िट पोल सामने आया. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. इस एग्जिट पोल में प्रचंड बहुमत के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाने का दावा किया गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लग सकता है.

एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, दिल्ली में भाजपा को 45-55 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को 15 से 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है. मतलब, एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा का कमल खिल सकता है.

वोट शेयर की बात करें तो, एक्सिस माई इंडिया एग्‍ज‍िट पोल के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को 48 फीसदी और ‘आप’ को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 7 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में तीन फीसदी वोट जा सकता है.

एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, दक्षिणी द‍िल्‍ली लोकसभा की 10 विधानसभा सीटों में से 5 भाजपा और 5 आम आदमी पार्टी को मिल सकती है. जबकि, कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान लगाया गया है.

नार्थ ईस्‍ट द‍िल्‍ली लोकसभा की 10 विधानसभा सीटों में से 6 भाजपा के खाते में जाने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

इसके अलावा चांदनी चौक लोकसभा की 10 विधानसभा सीटों में 7 भाजपा और 3 आम आदमी पार्टी को मिल सकती है.

वहीं, नई द‍िल्‍ली लोकसभा में भाजपा को 10 विधानसभा में से 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि ‘आप’ को 3 सीट मिल सकती है.

वेस्ट द‍िल्‍ली लोकसभा की 10 सीटों में से भाजपा को 8 और आम आदमी पार्टी को 2 विधानसभा सीट मिल सकती है.

इसी तरह ईस्ट द‍िल्‍ली लोकसभा की 10 सीटों में से 8 पर भाजपा और 2 विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलने के अनुमान हैं.

नार्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा की 10 सीटों में से 9 भाजपा और 1 विधानसभा सीट ‘आप’ को मिल सकती है.

एग्जिट पोल में दिल्ली के पसंदीदा मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भी राय ली गई है. इसके मुताबिक, लोगों ने मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद अरविंद केजरीवाल को बताया है. उन्हें सबसे ज्यादा 33 फीसदी वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा को 13 फीसदी वोट मिले हैं. इस लिस्ट में भाजपा सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जैसे नाम भी शामिल हैं.

बता दें कि एग्जिट पोल के आंकड़े अंतिम नतीजे नहीं हैं. 8 फरवरी को नतीजों के ऐलान के साथ ही पता चल जाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है.

एसके/एबीएम