विश्वास सारंग का कांग्रेस पर तंज, पार्टी का अब कोई अस्तित्व नहीं

भोपाल, 6 फरवरी . कांग्रेस के नेतृत्व में ‘इंडिया’ अलायंस को अपेक्षित जीत नहीं मिलने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी से बात करते कहा कि कांग्रेस का अब कोई अस्तित्व नहीं है.

भाजपा नेता विश्वास सारंग ने कहा, “कांग्रेस का हाल बेहाल हो गया है. ये सुनिश्चित है कि जब नीति और नियत नहीं होगी, तो इस तरह की ही गति बनेगी. कांग्रेस पार्टी को सभी छोड़ रहे हैं, क्योंकि उनका अस्तित्व नहीं है.”

उन्होंने कहा, “दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को दरकिनार कर दिया. वहीं एग्जिट पोल के रुझानों में कांग्रेस को जीरो सीटें आती हुई दिखाई दे रही हैं. उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस का हाथ झटक दिया है. ऐसे में राहुल गांधी को सोचना और समझना पड़ेगा कि आखिर उनकी स्थिति क्यों खराब हो रही है.”

तिरुपति मंदिर बोर्ड की तरफ से 18 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाए जाने के फैसले पर विश्वास सारंग ने कहा कि “इसमें कहीं पर कोई गलती नहीं है. अगर कोई हिंदू धर्म स्थान है, तो उसमें दूसरे धर्म के लोगों की किया जरूरत है. मेरे हिसाब से इस निर्णय का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. मंदिर बोर्ड जो कुछ भी निर्णय ले रहा है, उसका स्वागत करना चाहिए.”

बता दें कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में 18 गैर हिंदू कर्मचारियों को हटाने के फैसले पर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. भाजपा नेता जहां एक ओर इसको सही ठहरा रहे हैं, वहीं, कई अन्य दलों के नेता इस फैसले को गलत ठहरा रहे हैं. इससे पहले बीजू जनता दल (बीजेडी) के राज्यसभा सांसद मुन्ना खान ने कहा था कि अगर गैर हिंदू मंदिर की सेवा में लगे हुए थे, तो उन्हें लगे रहने देना चाहिए था.

एससीएच/