नोएडा : धर्मकांटों में चिप के जरिए घटतौली कर लाखों का माल उड़ाने के आरोप में चार गिरफ्तार, छह राज्यों में फैला था नेटवर्क

नोएडा, 6 फरवरी . उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्वाट टीम और थाना दनकौर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देश के विभिन्न राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक) में धर्मकांटों पर वजन में घटतौली करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने इलेक्ट्रॉनिक चिप और रिमोट के माध्यम से धर्मकांटों पर सामान का वजन कम और ज्यादा तौलकर लोगों और कंपनियों को लाखों रुपये का चूना लगाया है.

पुलिस ने कपिल कुमार, मनमोहन सिंह, विनय कुमार शर्मा और धीरज शर्मा को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर और रिमोट से धर्मकांटों पर वजन में हेरफेर किया करते थे.

पुलिस के मुताबिक, अब तक इस गोरखधंधे से ये लोग 50 लाख रुपये से ज्यादा कमा चुके हैं. उनके पास से 30 चिप बरामद हुए हैं जिनकी कीमत तकरीबन 75 लाख रुपये बताई गई है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी धर्मकांटों में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर रिमोट के जरिए वजन को कम और ज्यादा करते थे. इसके लिए वे धर्मकांटों के मालिकों को मोटे पैसे का लालच देकर ये चिप उन्हें बेचते थे. इन चिप की कीमत 10-20 हजार रुपये होती थी और वे इन्हें 5-10 लाख रुपये में बेचते थे.

इसके अलावा, इन चिप को बेचने के लिए इन्होंने स्क्रैप माफिया, सरिया माफिया और बिल्डिंग मेटेरियल माफिया से संपर्क किया था, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था. पुलिस पूछताछ में आरोपी कपिल ने बताया कि उसने और उसके साथियों ने देश के विभिन्न राज्यों में धर्मकांटों पर घटतौली करने के लिए चिप बनवाने का काम किया था.

वे इंडिया मार्ट वेबसाइट पर विनय कुमार शर्मा और धीरज शर्मा से संपर्क करते थे, जो चिप तैयार कराते थे. इन चिप को वे धर्मकांटों में लगाकर रिमोट से वजन कम और ज्यादा करते थे.

पीकेटी/एकेजे