मैं विश्वास के साथ कहता हूं एग्जिट पोल गलत हैं, भरोसा रखने की जरूरत नहीं: विजय वडेट्टीवार

नागपुर, 6 फरवरी . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने गुरुवार को दिल्ली के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि दिल्ली के एग्जिट पोल गलत हैं. राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी.

विजय वडेट्टीवार ने दिल्ली के एग्जिट पोल पर कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि एग्जिट पोल गलत हैं. 2020 से लेकर अब तक एक एग्जिट पोल सही निकला, बाकी सब गलत निकले हैं. एग्जिट पोल के ऊपर भरोसा रखने की जरूरत नहीं है. लोकसभा चुनाव में 300 के पार, 400 के पार, लेकिन 235 में ही सिमट गए. दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी.

समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव द्वारा कांग्रेस को लेकर दिए बयान पर विजय वडेट्टीवार ने कहा कि कांग्रेस से टूट कर ही यह लोग गए हैं. पहले कांग्रेस पार्टी ही थी. कांग्रेस से सत्ता के लिए भागने वाले सब लोग कौन थे, ममता बनर्जी से लेकर शरद पवार तक सब कांग्रेसी थे. अगर लोग कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहते तो कांग्रेस मजबूत होती, पर इन लोगों ने सत्ता को सर्वोच्च समझा विचारों को नहीं समझा.

कर्नाटक सरकार ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने पर शुल्क बढ़ाया है. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. 5 रुपये का रेलवे प्लेटफार्म टिकट 100 का कर दिया. ये कौन मोदी सरकार से पूछ रहा है. केंद्र सरकार ने 20-50 गुना हर चीज को बढ़ा दिया. डॉलर की कीमत इतनी बढ़ गई है कि रुपया तो वैसे ही काम हुआ, ये केंद्र सरकार की नीतियों का परिणाम है.

लाडली बहना योजना के चलते महाराष्ट्र सरकार की तिजोरी खाली हुई है. अनेक योजना बंद होने की कगार पर हैं. इस पर विजय वडेट्टीवार ने कहा कि वो सब योजनाएं बंद कर देंगे. दलाल, बिल्डर, डेवलपर का राज महाराष्ट्र में आएगा. सब बाकी योजनाओं से आम लोगों का प्रवेश मंत्रालय से बंद कर दिया गया है. जो नया डिजिटल एडवांस सिस्टम लगाकर फेस मैचिंग जो ये सब कर रहे हैं, यह धीरे-धीरे लोगों का मंत्रालय तक जाना बंद होना चाहिए. लोग अपना हक मांगने के लिए मंत्रालय पहुंचाना नहीं चाहिए क्योंकि सरकार जवाब देने के लिए जनता से डरती है. उन्होंने जो-जो कहा था वो कुछ नहीं किया है. लाडली बहना योजना भी बंद हो जाएगी. सरकार तो कंगाल हो चुकी है. बच्चा जब जन्म लेता है तो 1 लाख 52 हजार रुपये का कर्ज लेकर जन्म लेता है. महाराष्ट्र हो या देश हो, कल श्रीलंका बनने के बाद ही जनता की आंखें खुलेगी ऐसा मुझे लगता है.

एफजेड/