नई दिल्ली, 6 फरवरी . दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ. इसके बाद एग्जिट पोल भी सामने आए. अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया गया है. एग्जिट पोल के रुझानों से भाजपा सांसद बेहद खुश नजर आ रहे हैं. भाजपा सांसदों को लगने लगा है कि दिल्ली में 26 साल से जारी पार्टी का वनवास अब खत्म होगा और भाजपा दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी.
भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और सांसद अरुण सिंह ने न्यूज एजेंसी से बातचीत की. दोनों ने दावा किया है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है.
सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, “दिल्ली में 8 तारीख को भाजपा की सरकार बनने जा रही है. हम दिल्ली विधानसभा में 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं. 26 साल बाद मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली में सरकार बनाएगी. दिल्ली के लोगों का सपना है कि दिल्ली को विश्वस्तरीय बनाया जाए. लोगों के इस सपने को मोदी जी के नेतृत्व में पूरा करने का काम किया जाएगा. चुनाव आयोग पर आम आदमी पार्टी के सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी क्या कह रही है मुझे नहीं पता. लेकिन, मैं इतना कहना चाहता हूं कि दिल्ली में 26 साल बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है.”
भाजपा सांसद अरुण सिंह ने कहा, “हमने दिल्ली की जमीनी हकीकत देखी है. जमीन पर केजरीवाल और उनके विधायकों के खिलाफ भारी गुस्सा दिख रहा है. वोटिंग पैटर्न और लोगों से चर्चा के आधार पर, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली में भारी बहुमत के साथ सरकार बना रही है.”
बता दें कि दिल्ली की 70 सीटों के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/