बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 6 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार को 70 सीटों पर वोटिंग संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के रुझान सामने आए. अधिकतर एग्जिट पोल अनुमानों में भाजपा को बहुमत मिलता दिखाया गया है. कांग्रेस को शून्य या फिर एक-दो सीट मिलने का अनुमान है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा है कि वह एग्जिट पोल को ज्यादा महत्व नहीं देते.
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं का दावा था कि दिल्ली में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. टी.एस. सिंह देव ने गुरुवार को से कहा, “8 फरवरी का इंतजार करना चाहिए. नतीजे जो भी हों, मैं इन सर्वे को ज्यादा महत्व नहीं देता. यह सिर्फ एक खेल है. जब तक गिनती पूरी नहीं हो जाती, यह एक खेल और मनोरंजन का साधन बना हुआ है. कई बार हमने देखा है कि एक अनुमान लगाने का प्रयास होता है. 10 सर्वे एजेंसी हैं, सबका अलग-अलग रुझान होता है. इन रुझानों पर लोग बहस भी करते हैं. अच्छी बात है. 8 फरवरी को परिणाम आएंगे, तब देखा जाएगा.”
वहीं, एग्जिट पोल के रुझानों पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं किया जा सकता. हम इतनी सीटें जीत रहे हैं कि दिल्ली में सरकार बना सकें.”
उन्होंने कहा, “हरियाणा चुनाव के बाद भी एग्जिट पोल में जो दिखाया गया, चुनाव परिणाम उससे अलग आया. ऐसे में एग्जिट पोल के रुझानों पर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता. एग्जिट पोल के हिसाब से कांग्रेस की कुछ सीटें बढ़ रही हैं, लेकिन हमारे हिसाब से कांग्रेस की इतनी सीटें बढ़ रही हैं कि हम सरकार बना सकें.”
–
डीकेएम/एकेजे