छत्तीसगढ़ में आज विद्यासागर महाराज के समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह

रायपुर, 6 फरवरी . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वह डोंगरगढ़ में जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज के समाधि स्मृति महोत्सव में हिस्सा लेंगे और मां बम्लेश्वरी मंदिर भी जाएंगे.

गृह मंत्री शाह दोपहर 12:30 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे और दोपहर 12:55 बजे राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे. धार्मिक समारोहों में भाग लेने के बाद, उनका दोपहर 3:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है.

आचार्य विद्यासागर महाराज (10 अक्टूबर 1946 – 18 फरवरी 2024) एक अत्यंत प्रभावशाली दिगंबर जैन साधु थे, जिन्हें शिक्षा और धार्मिक पुनरुत्थान में उनके योगदान के लिए जाना जाता है.

उन्होंने नियमों का पालन करते हुए बहुत ही कठोर तपस्वी जीवन व्यतीत किया. उन्होंने कभी दूध नहीं पिया. दही, हरी सब्जियां, घी और सूखे मेवे से हमेशा परहेज किया और दिन में केवल एक बार पानी पिया. वे दाल और रोटी के न्यूनतम आहार पर जीवित रहे और हमेशा नंगे पैर पूरे देश की यात्रा की.

आचार्य विद्यासागर ने तीन दिनों के उपवास के बाद 77 वर्ष की आयु में 18 फरवरी, 2024 को डोंगरगढ़ में समाधि प्राप्त की थी.

इससे पहले 6 फरवरी 2024 को उन्होंने मुनि समय सागर को अपना उत्तराधिकारी मनोनीत किया था. उनके सम्मान में चंद्रगिरी ट्रस्ट ने एक भव्य महोत्सव का आयोजन किया है, जो 1 फरवरी से शुरू हुआ और आज समाप्त होगा. यह महोत्सव आचार्य विद्यासागर के समाधि लेने के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री शाह सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में भाग लेंगे और बाद में चंद्रगिरी तीर्थ में विनयांजलि समारोह में भाग लेंगे. यहां शाह पूज्य संत को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

कार्यक्रम के बाद दोपहर 2:50 बजे गृह मंत्री शाह छत्तीसगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक, मां बम्लेश्वरी मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. गृह मंत्री शाह के दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत किया गया है.

डोंगरगढ़ पुलिस, जिला प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ​​व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रख रही हैं. एसपी और कलेक्टर खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. चंद्रगिरी तीर्थ और मां बम्लेश्वरी मंदिर में विशेष बल तैनात किया गया है.

जिला प्रशासन ने साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए भी व्यापक प्रबंध किए हैं. अमित शाह के दौरे को लेकर डोंगरगढ़ में स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. केंद्रीय गृह मंत्री के स्वागत के लिए शहर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है और लोगों को उम्मीद है कि उनके दौरे से क्षेत्र के विकास संबंधी मुद्दों पर भी ध्यान जाएगा.

एससीएच/केआर