‘विदमुयार्ची’ की रिलीज से उत्साहित नजर आए अजित कुमार के फैंस, थिएटर के बाहर मनाया जश्न

रानीपेट, 6 फरवरी . हॉलीवुड फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ (1997) से प्रेरित अभिनेता अजित कुमार की फिल्म ‘विदमुयार्ची’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. एक्शन-थ्रिलर को लेकर तमिलनाडु के रानीपेट में उनके प्रशंसक उत्साहित नजर आए. प्रशंसकों ने न्यूज एजेंसी से बात की और बताया कि वह नई रिलीज से खुश हैं.

अजित कुमार के प्रशंसकों ने उनकी नई फिल्म ‘विदमुयार्ची’ की रिलीज के अवसर पर रानीपेट जिले के अर्काट में एक थिएटर के बाहर डांस करके जश्न मनाया. प्रशंसक बड़ी संख्या में लक्ष्मी थिएटर के पास जमा हुए और उत्साह व्यक्त करने के लिए पारंपरिक डांस करते नजर आए. स्थल पर किसी प्रकार की घटना ना हो इसके लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैनात दिखी.

अभिनेता की तारीफ करते हुए उनके प्रशंसकों ने अजित कुमार को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर कहा कि उन्हें अभिनेता पर गर्व है. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से अभिनेता के प्रति उनकी इज्जत और बढ़ गई है.

प्रशंसकों में से एक जगन ने कहा, “अभिनेता अजित कुमार के प्रशंसक नई फिल्म की रिलीज को लेकर रोमांचित हैं. हम अभिनेता को बधाई देते हैं.”

1997 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ से प्रेरित ‘विदमुयार्ची’ की कहानी एक्शन और थ्रिल से भरपूर है, जिसमें अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म में अजित कुमार के किरदार का नाम अर्जुन है. वह अपनी लापता पत्नी कायल की तलाश में निकलता है. पत्नी की खोज के लिए अर्जुन के सामने कई राज खुलते हैं. वह अजरबैजान में एक कुख्यात गिरोह का भी सामना करता है.

फिल्म ‘विदमुयार्ची’ का निर्देशन मगिज थिरुमेनी ने किया है. वहीं, निर्माण लाइका प्रोडक्शन ने किया है. फिल्म में अजित कुमार, तृषा कृष्णन के साथ अर्जुन सरजा और रेजिना कैसेंड्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

कार रेसिंग कॉम्पिटिशन 24एच दुबई 2025 की 991 श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल कर जीत दर्ज करने वाले अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान प्रशंसकों का आभार जताते हुए उन्हें कुछ सुझाव भी दिए थे.

अभिनेता ने प्रशंसकों से कहा था कि आप सभी अपना ध्यान रखें. एक स्टार के लिए यही सबसे बड़ी खुशी की बात है कि उसके फैंस खुश हैं और जीवन में आगे बढ़ रहे हैं.

अजित अभिनेता और कार रेसर होने के साथ ही रेसिंग टीम के मालिक भी हैं. उनकी टीम में मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरन मैकलियोड हैं.

एमटी/केआर