महाकुंभ नगर, 5 फरवरी . महाकुंभ मेला क्षेत्र में बुधवार सुबह सेक्टर 12 स्थित ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में आग लग गई. यह घटना सुबह करीब 7 बजे हुई. शिविर के टेंट में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. राहत की बात यह रही कि हादसे में जानमाल की कोई खास हानि नहीं हुई और सभी लोग सुरक्षित हैं.
घटना के बाद, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने से बातचीत में कहा कि आज सुबह आग लगी थी, कैसे लगी यह हम नहीं जान पाए. एक जगह पर आग बुझाई गई, तो दूसरी जगह फिर से लग गई. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. सभी लोग सुरक्षित हैं और हमें कोई हानि नहीं हुई है. भगवान की कृपा से हम सब ठीक हैं. उन्होंने इस घटना को लेकर षड्यंत्र की आशंका भी जताई, लेकिन इसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ मेला क्षेत्र में आगमन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आने से कोई समस्या नहीं है, यह अच्छी बात है. लेकिन हमें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
इसके अलावा, महाकुंभ में हो रही घटनाओं को लेकर हो रही राजनीति पर अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि कुंभ एक धार्मिक क्षेत्र है और यहां धार्मिकता ही प्रमुख है. अगर यहां राजनीति की जाएगी, तो इसका कोई अच्छा परिणाम नहीं होगा. हालांकि, जनता अब जागरूक है और वह सब समझती है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में आग लगी. हादसे में दो टेंट जल गए और कुछ सामान जलकर राख हो गए. हालांकि, किसी भी तरह की जान हानि नहीं हुई है. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया गया है कि केतली से पानी गर्म करते समय अत्यधिक लोड होने के कारण शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.
–
पीएसके/