नई दिल्ली, 5 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 70 सीटों पर एक चरण में मतदान संपन्न हो गया. मतदान के दौरान दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में मतदाताओं ने मतदान के लिए जोश दिखाया. राजधानी दिल्ली में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.
विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल के आंकड़े भी अब सामने आने शुरू हो गए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर से दिलचस्प मोड़ आता दिख रहा है. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कड़ी टक्कर दिखाई जा रही है.
चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल ने बीजेपी को सबसे मजबूत स्थिति में दिखाया है. सर्वे के अनुसार दिल्ली में भाजपा को 39-44 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को 25-28 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 2-3 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.
चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी की बढ़त इस बात को दर्शाती है कि पार्टी दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत करने में सफल रही है. सर्वे के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने हालांकि अपनी स्थिति को बरकरार रखने का प्रयास किया है, लेकिन भाजपा से पिछड़ती हुई नजर आ रही है.
वहीं जेवीसी के एग्जिट पोल के अनुसार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 39 से 45 सीटों के बीच जीत मिल सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को 22 से 31 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में 0 से 2 सीटें मिल सकती है.
तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी भी लड़ाई में नजर आ रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन एग्जिट पोल्स के आंकड़े वास्तविक चुनावी नतीजों में कितना तब्दील होते हैं.
दिल्ली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है. अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 603 पुरुष और 96 महिला उम्मीदवार हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 672 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
राजधानी दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए 70 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. चुनाव के नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी.
–
एकेएस/जीकेटी