बिहार के मुंगेर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी 438 करोड़ रुपए की सौगात

मुंगेर, 5 फरवरी . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के चौथे चरण में मुंगेर जिले के सदर प्रखंड के चड़ौन गांव पहुंचे. उन्होंने 438.51 करोड़ रुपए की 160 विकास योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तारापुर प्रखंड में विभिन्न विकास कार्यों का भी जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने रणगांव में मध्य विद्यालय, आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र तथा जीविका पुस्तकालय का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं की जानकारी ली और बच्चों से बात करके उत्साहवर्धन किया.

मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बनाए गए तालाब का निरीक्षण भी किया. उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभुकों को सांकेतिक चेक भी प्रदान किए. उन्होंने मुंगेर में विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने तारापुर प्रखंड के वंशीपुर गांव में प्रस्तावित रिंग रोड (तारापुर बाइपास पथ) का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने हवेली खड़गपुर प्रखंड के ऋषिकुंड पर्यटक स्थल का भ्रमण किया. वहां के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी भी ली.

मुख्यमंत्री ने उच्च विद्यालय परिसर, नौवागढ़ी का भ्रमण किया और 47.14 लाख रुपए की लागत से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से बातचीत भी की. उन्होंने खगौल विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन और निरीक्षण किया. उन्होंने चड़ौन गांव में जिले के विकास से संबंधित विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा रिमोट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ऋषिकुंड को अधिक गहरा करने के निर्देश दिए, जिससे अधिक से अधिक पानी जमा रह सके और लोग स्नान कर सकें. उन्होंने कहा कि यह स्थल पर्यटकीय रूप से काफी महत्वपूर्ण है.

मुंगेर जिला में पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य गर्म जलधारा के मनोरम स्थल ऋषिकुंड में सैलानियों का आगमन हमेशा रहता है. यहां प्रत्येक तीन साल में जुलाई-अगस्त माह में मलमास मेले का आयोजन होता है, जहां भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु गर्म जलधारा का आनंद उठाने तथा तपोभूमि का दर्शन करने आते हैं.

एमएनपी/एबीएम